Pradesh Samwad
खेल

विराट कोहली ने लगाया कैच का शतक, अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड


भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली भले ही पहली पारी में शतक बनाने से चूक गए। पर फील्डिंग करते समय उन्होंने शतक पूरा कर लिया। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल किया।
दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए द. अफ्रीकी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा मोहम्मद शमी की गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे और स्लिप में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने कैच को पकड़ लिया है। इस कैच को पकड़ते ही विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए। वह मात्र छठे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने नाम की है।
वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 100 कैच लेने वाले भारतीय फील्डर
मोहम्मद अजहरुद्दीन
सचिन तेंदुलकर
राहुल द्रविड़
विराट कोहली*
गौर हो कि भारतीय टीम ने द. अफ्रीका की पहली पारी 210 रन पर सिमेट दी और 13 रन की बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किए हैं। भारत अब इस मैच में फ्रंट फुट पर है और वह इस मैच को जीत कर इतिहास रच सकता है।

Related posts

मुंबई इंडियंस की आठवीं हार, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हरा दिया है

Pradesh Samwad Team

अफ्रीका में जीत के साथ 2021 की विदाई

Pradesh Samwad Team

ओपीएस फाइटर्स ने जीता खिताबी मुकाबला चौथी एलएनसीटी स्टेट ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team