24.7 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
खेल

लाल परेड ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट 26 से

लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता 26 फरवरी से 5 मार्च तक भोपाल स्थित पुलिस जिम्नेशियम हॉल, लाल परेड मैदान पर आयोजित। जिसका आयोजन लाल परेड मैदान स्पोर्ट्स क्लब कर रहा है। प्रतियोगिता जूनियर, सीनियर व मास्टर्स खिलाडियों हेतु कुल 31 वर्गो में खेली जायेगी। जूनियर वर्ग में अंडर-11 व 13 आयु वर्ग में बालक व बालिका एकल, अंडर-15, 17 व 19 में बालक व बालिका एकल व युगल के मुकाबले आयोजित किये जाएंगे। सीनियर वर्ग में पुरूष व महिला एकल, युगल व मिश्रित युगल के मुकाबले होंगे। मास्टर्स वर्ग में 35$, 40$, 45$ व 50$ आयु वर्ग में एकल व युगल तथा 55$ व 50$ आयु वर्ग में केवल युगल मुकाबले होंगे।

Related posts

“तनाव एवं समय प्रबंधन” पर आयोजित व्याख्यान

Pradesh Samwad Team

अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट : अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में अनिकेत चौधरी के शानदार खेल की बदौलत एसीसी ने हरियाणा क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया।

Pradesh Samwad Team

1st अंडर 19 के एफ सी नेशनल क्रिकेट चेम्पियनशिप फ़ॉर डेफ

Pradesh Samwad Team