रूस ने जवाबी कारर्वाई करते हुए शुक्रवार को यूरोपीय संघ (ईयू) के 18 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया हैं।
विदेश मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में बताया कि मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में रूस के 19 राजनयिकों को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित करने को लेकर यूरोपीय संघ के रूस में प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख माकर्स एडरर को तलब किया था। मंत्रालय ने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ की शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों के जवाब में रूस में यूरोपीय संघ के 18 राजनयिकों को अवांछित व्यक्ति घोषित कर निष्कासित कर दिया है और उन्हें निकट भविष्य में रूस छोड़ना होगा।”