13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

रूसी राष्‍ट्रपति 70 की उम्र में फिर बनेंगे पिता

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन 70 साल की उम्र में एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड अलीना कबाएवा (38) एक बार फिर से गर्भवती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जानकारी के सामने आने के बाद पुतिन हैरान हैं। पुतिन इस साल अक्‍टूबर में 70 साल के होने जा रहे हैं और पूर्व ओलंपिक जिमनास्‍ट अलीना से उनके दो बच्‍चे पहले से ही हैं। पुतिन अब और बच्‍चे नहीं चाहते थे और यही वजह है कि इस खबर के आने के बाद वह हैरान हैं।
रूसी न्‍यूज चैनल जनरल एसवीआर टेलिग्राम के अनुसार अलीना फिर से गर्भवती हैं। सूत्रों के मुताबिक पुतिन को जब अलीना के गर्भवती होने की सूचना दी गई तब वह लाल चौक पर रूस के विक्‍ट्री डे परेड की तैयारी कर रहे थे। पुतिन अपनी पत्‍नी से तलाक ले चुके हैं। रूसी चैनल ने कहा, ‘पुतिन को जानकारी मिली है कि उनकी गर्लफ्रेंड एक बार‍ फिर से गर्भवती हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह योजना के मुताबिक नहीं है।’पुतिन ने अभी तक यह नहीं माना है कि अलीना के साथ उनका कोई रिश्‍ता है।
जानें कौन हैं अलीना ? : अलीना रूस में एक मीडिया ग्रुप की बॉस हैं और इससे पहले कहा जा रहा था कि वह स्विटजरलैंड में रह रही हैं। जिमनास्‍ट के खेल से रिटायर होने के बाद अलीना राजनीति में शामिल हो गईं। यही नहीं अलीना पुतिन की यूनाइटेड रसिया पार्टी से सांसद बनीं। द सन की रिपोर्ट के अनुसार पुतिन की गर्लफ्रेंड अलीना ने एक मैगजीन के लिए अपनी सेमी न्यूड तस्‍वीर खिंचवाई थी। अलीना ने सिंगर बनने की भी काफी कोशिश की थी, लेकिन सफल न हो सकीं। एक स्‍थानीय अखबार ने खुलासा किया था कि अलीना को साल 2015 में स्विटजरलैंड में और साल 2019 में मास्‍को में दो बेटे हुए थे। यूक्रेन की जंग के बीच अब अलीना पर भी यूरोपीय देशों के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। साल 2007 से 2014 तक अलीना कबेवा रूसी संसद के निचले सदन की डिप्टी स्टेट ड्यूमा रह चुकी हैं। इसके अलावा अलीना सितंबर 2014 में रूस की नेशनल मीडिया ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की चेयरवुमेन पद पर नियुक्त की गई थीं।

Related posts

पाकिस्‍तानी सेना और ISI को विनाश की ओर ले जाना चाहते हैं इमरान खान: बिलावल भुट्टो

Pradesh Samwad Team

राजस्थान ने 29 रन से जीता मैच, कुलदीप सेन के आगे सरेंडर बेंगलुरु के धुरंधर

Pradesh Samwad Team

भारतीय मीडिया की बड़ाई से अमेरिकी पत्रकारों को लगी मिर्ची, बाइडेन के बयान पर वाइट हाउस की आई सफाई

Pradesh Samwad Team