17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट
भोपाल और रीवा भिड़ेंगे फाइनल में

भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों को जीतकर भोपाल और रीवा ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। पहला मुकाबला सागर और भोपाल की टीमों के बीच हुआ जिसमें सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। भोपाल की आक्रामक गेंदबाजी और शानदार फील्ंिडग के चलते सागर 20 ओवरों के इस मैच में केवल 93 रन बना सकी और ऑल आउट हो गई। वहीं भोपाल की टीम ने इस लक्ष्य को 13.4 ओवरों में 6 विकिट खोकर हासिल कर लिया। भोपाल टीम के हर्ष महापात्रा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने नॉट आउट रहते हुए 32 बालों में 7 चौके व 1 छक्के की मदद से 51 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। दूसरा मुकाबला रीवा और ग्वालियर के बीच हुआ जिसमें रीवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रीवा ने 19.5 ओवरों में आलआउट होकर 114 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी ग्वालियर की टीम 7 विकिटों पर 110 रन बना सकी और मैच हार गई। रीवा के बल्लेबाज निखिल द्विवेदी ने मैच में सर्वाधिक 24 रनों का योगदान दिया। उन्होंने यह स्कोर 16 बालों में 1 चौका व 1 छक्के की सहायता से खड़ा किया।
कल रीवा और भोपाल के बीच खिताबी मुकाबला होगा।

Related posts

राजस्थान में आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने 132 रनों के विशाल स्कोर से जीता

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग ; अंतर जिला अंडर-18 एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

लक्ष्मी एलवन ने जीता बालिका वर्ग का फुटबॉल मेला की प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team