महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। आयकर विभाग ने अजित पवार की तकरीबन एक हजार करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया है। पवार की यह संपत्तियां महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा मे थीं। जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है। उनमें से एक कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्री भी है। इनकम टैक्स विभाग ने यह कार्रवाई 184 करोड रुपए की अघोषित आय की जानकारी सामने आने के बाद शुरू की थी।
ईडी भी करेगी जांच : जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय भी अजित पवार के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई को आधार बनाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA ) के तहत एक नया मामला दर्ज कर सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि इनकम टैक्स के इस मामले को ईडी अपने हाथ में ले सकती है। ईडी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही आयकर विभाग को औपचारिक रूप से एक खत भेजकर उसके द्वारा की गई कार्रवाई से संबंधित तमाम दस्तावेज़ और सबूतों के बारे में जानकारी मांगी जाएगी।
पवार के 70 ठिकानों पर छापेमारी : जानकारी के मुताबिक इनकम तक डिपार्टमेंट ने बीते माह 7 अक्टूबर को अजित पवार के 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। तब अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के स्वामित्व वाली कंपनी अनंत मर्क्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े लोगों और कई लोकेशन पर छापेमारी हुई थी। इस रेड में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और डाक्यूमेंट्स को भी सीज़ किया गया था। इसी समय अजीत पवार की दो बहनों के यहां भी छापेमारी हुई थी।
अजित पवार की किन जगहों की संपत्ति हुई जब्त
1.जरंदेश्वर शुगर मिल कारखाना करीबन 600 करोड़ रुपये की संपत्ति
- साउथ दिल्ली में स्थित एक शानदार फ्लैट करीबन 20 करोड़ रुपये की संपत्ति
- गोवा की निलय नाम का रिसोर्ट करीबन 250 करोड़ की संपत्ति
- मुंबई में स्थित निर्मल बिल्डिंग करीबन 25 करोड़ की संपत्ति
- महाराष्ट्र की करीबन 27 अलग -अलग जगहों की संपत्ति जिसकी कीमत करीबन 500 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है
- अज्ञात प्रॉपर्टी