17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

मप्र वाटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी की दो खिलाड़ियों का एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी

मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी की दो खिलाड़ियों का चयन सीनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। चैंपियनशिप के लिए भारतीय शिविर का आयोजन ओडिशा के जगतपुर स्थित साई सेंटर में विगत 45 दिनों से जारी था। इस शिविर में मप्र की दोनों खिलाड़ियों ने भागीदारी की और अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम में स्थान पक्का किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई देते हुए एशियन चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है। एशियन चैंपियनशिप का आयोजन 8 से 12 दिसंबर तक थाईलैंड में होने जा रहा है।
रोइंग के मुख्य प्रशिक्षक श्री दलबीर सिंह ने बताया कि अकादमी की खुशप्रीत कौर का चयन क्वार्टर पुल स्कल स्पर्धा में भारतीय टीम में हुआ है। वहीं, रूकमणि दांगी का चयन डबल स्कल में हुआ है। खिलाड़ी ओडिशा शिविर से सीधे थाईलैंड के लिए रवाना होंगे।

Related posts

177 भाले और 1617 दिन कड़ी ट्रेनिंग, गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर 5 वर्ष में खर्च हुए 7 करोड़

Pradesh Samwad Team

68वीं सीनियर महिला राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में आरसीसी भोपाल महिला टीम बनी चैम्पियन

Pradesh Samwad Team

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बेटियों, दोनों सगी बहनों ने नेशनल पाॅवर लिफिटंग में गोल्डन व सिल्वर मेडल प्रापत किया

Pradesh Samwad Team