मध्य प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ लोगों के टीकाकरण का दूसरा बड़ा अभियान बुधवार, 25 अगस्त से शुरू होगा।
प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण के लिए दो दिवसीय (25-26 अगस्त) मेगा अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें विशेष तौर पर उन लोगों के टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिनके टीके की दूसरी खुराक बाकी है।
अधिकारी ने बताया कि अभियान के पहले दिन पहली और दूसरी दोनों खुराकें दी जाएंगी जबकि दूसरे दिन केवल उन्हीं लोगों को टीका लगाया जाएगा जिनको दूसरी खुराक लगनी है।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज जवाहर चौक क्षेत्र में जैन मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। यहां कल मुख्यमंत्री आधिकारिक तौर पर टीकाकरण के दूसरे मेगा अभियान की शुरूआत करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात तक प्रदेश में कुल चार करोड़ एक लाख से अधिक टीके की खुराकें लगायी जा चुकी हैं।