17 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,639 नए मामले, एक की मौत

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,639 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,10,442 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने के बाद अब तक कुल 10,540 लोगों की इस घातक वायरस के कारण मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 14,406 उपचाराधीन मरीज हैं और पिछले 24 घंटों में 497 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 7,85,496 लोग मात दे चुके हैं। राज्य में बुधवार को संक्रमण दर 4.5 प्रतिशत रही जबकि मंगलवार को यह 3.9 थी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में बुधवार को 2,61,307 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,64,38,602 खुराक दी जा चुकी हैं।

Related posts

प्राचीन साई मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव और महाआरती के पश्चात महाप्रसादी वितरण

Pradesh Samwad Team

सिंधिया के ‘छुरा’ घोंपते पोस्टर पर मचा बवाल

Pradesh Samwad Team