मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बालिका अंडर 16 संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता ग्वालियर मेंBB आयोजित अंडर 16 गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता में आज भोपाल और इंदौर के मध्य मैच खेला गया जिसमें भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाए। सुदिति ने 24 और वैष्णवी गुप्ता ने 21 और श्रेया दीक्षित ने 16 रन बनाए। इंदौर की तरफ से राशि ने 4 और जिया ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी इंदौर की टीम ने 26.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 103 रन बनाकर यह मैच जीत लिया । इंदौर की तरफ से तमन्ना ने 21, राशि ने 18 ,प्रीति ने 15 और आयुषी ने 14 रन बनाए। भोपाल की तरफ से श्रेया ने 3 और चारु ने 1 विकेट लिया। इंदौर की टीम पुल ए में तीनों मैच जीतकर टॉप पर रही जबकि भोपाल ने 2 मैच जीते और एक हार के कारण पुल ए में दूसरे स्थान पर रही। हालांकि दोनों टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है वही पुल बी से जबलपुर और पुल सी से रीवा ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही जबलपुर व ग्वालियर संभाग के बीच मैच रूप सिंह मैदान पर खेला गया जिसमें जबलपुर संभाग की कप्तान भूमि पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 35 ओवर खेलकर 173 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाएं। जिसमें आर्य चौधरी ने 39 रन , कप्तान भूमि ने 37 रन और पूर्वी राजपूत ने 24 रन बनाए । ग्वालियर संभाग से विकेट लेने वाले खिलाड़ी वैष्णवी 3 विकेट और सिनेम ने 2 विकेट। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्वालियर संभाग 35 ओवरों में 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई। ग्वालियर संभाग की तरफ से वैष्णवी ने 60 रन और सुहानी ने 21 रन बनाए। जबलपुर अपर्णा, श्रष्टि,आर्य और ऋषिका ने 1 1 विकेट लिए। 27 दिसम्बर को जबलपुर और इंदौर संभाग के मध्य पहला सेमीफाइनल मुरैना में जबकि दूसरा सेमीफाइनल भोपाल और रीवा के मध्य ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में खेल जाएगा।