एमपीसीए की मुफ्त क्रिकेट कोचिंग योजना भोपाल सब सेंटर के लिए खिलाड़ियों का चयन करने हेतु एमपीसीए द्वारा ‘ओपन ट्रायल’ आयोजित की जाने वाली है. खिलाड़ियों का चयन एमपीसीए द्वारा नियुक्त चयनकर्ता सीनियर डिवीज़न मध्यप्रदेश चयन समिति के अध्यक्ष श्री अमिताभ विजयवर्गीय और वरिष्ठ क्रिकेटर सुनील धौलपुरे द्वारा किया जाएगा । ऐसे पुरुष और महिला खिलाड़ी जिन्होंने ट्रायल के लिए सितंबर 2021 मे पंजीकरण नहीं कराया है लेकिन चयन में शामिल होना चाहते हैं वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। वे खिलाड़ी जिनका जन्म 1.9.2001 के बाद और 31.8.2009 से पहले हुआ हो और जिन्होने संभाग / जिला / विश्वविद्यालय / महाविद्यालय / विद्यालय / क्लब स्तर क्रिकेट खेला हैं वे इस चयन मे भाग लेने के लिए दिनांक 11 नवंबर 2021 को पुरुष खिलाड़ी (वी एस क्रिकेट अकादमी, विवेकानंद खेल मैदान, गौतम नगर, गोविंदपुरा, भोपाल) / महिला खिलाड़ी (उड़ान क्रिकेट ग्राउंड, अयोध्या बाईपास, मिनाल गेट नं. 3, अवध होटल के पास, भोपाल) पर सुबह 8.00 बजे से 10.00 बजे तक सफेद क्रिकेट ड्रेस, क्रिकेट किट, टोपी ,पानी की बोतल , नैपकिन आदि के साथ एवम अपने जन्मतिथि प्रमाण पत्र फोटोकॉपी के साथ उपस्थित रहें। जिन खिलाड़ियों ने सितंबर 2021 मे पंजीकरण फॉर्म जमा किया है, उन्हें एमपीसीए की वेबसाइट पर प्रदर्शित विवरण के अनुसार ट्रायल के लिए उपस्थित रहें। चयन प्रकिया हेतु एमपीसीए कोई शुल्क नहीं लेगा एवम खिलाड़ियों के लिए कोई परिवहन/आवास/बोर्डिंग प्रदान नहीं करेगा।