28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

मंच पर भाषण दे रहे थे सीएम शिवराज, मंत्री जी ने महिला प्रत्याशी के घुटने पर रख दिया हाथ, कांग्रेस ने कहा- शर्म करो

रविवार को मध्य प्रदेश में सतना के रैगांव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सभा करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में उनके एक मंत्री के व्यवहार पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने ट्वीट कर मंत्री के व्यवहार को अनैतिक बताया है। आरोप है कि मंत्री ने बीजेपी की महिला प्रत्याशी के घुटनों पर हाथ रखा और उनके बालों में उलझे चश्मे को निकाला।
घटना रविवार की है जब सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच से भाषण दे रहे थे। मंच पर खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और बीजेपी उम्मीदवार प्रतिमा बागरी भी मौजूद थे। बृजेंद्र सिंह यादव के बगल में प्रतिमा बागरी बैठी थीं, जब मंत्री ने उनके घुटनों पर हाथ रख दिया। इस वाकये की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें प्रतिमा बागरी असहज दिख रही हैं। हालांकि उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इसी सभा में थोड़ी देर बाद एक और वाकया हुआ जब बीजेपी उम्मीदवार सीएम के पीछे खड़ी थीं। पीछे बैठे मंत्री ने उनके बालों में उलझे चश्मे को निकाला। प्रतिमा बागरी ने पीछे मुड़कर देखा तो मंत्री ने उन्हें चश्मा दिखाया।

Related posts

MP Today Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेलगाम, सवालों से मुंह मोड़ रही सरकार, 120 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल

Pradesh Samwad Team

सरकार को पीएफआई और अन्य एनजीओ द्वारा विदेशी धन के इस्तेमाल की शिकायतें मिली थीं : मप्र के गृहमंत्री

Pradesh Samwad Team

हिंदुत्व का मुद्दा उभारकर क्या विपक्ष खुद अपनी मुश्किल बढ़ा रहा है?

Pradesh Samwad Team