भोपाल कार्पोरेशन ए टीम ने मप्र पुलिस को 88-59 अंकों से हराकर आज से प्रारंभ हुई विधायक कप बास्केटबाल प्रतियोगिता में अपना पहला मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता का आयोजन आगा क्लब व भोपाल कार्पोरेशन बास्केटबाल संघ द्वारा स्थानीय आगा क्लब, ए-सेक्टर पिपलानी, भेल के बास्केटबाल कोर्ट पर किया जा रहा है। भेल के महाप्रबंधक व आगा क्लब के अध्यक्ष एसएम रामानाथन ने विश्वामित्र अवार्डी अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल कोच मुख्त्यार सिंह, भेल स्पोटर्स क्लब के पूर्व महासचिव आरएस ठाकुर व पार्षद दया कैथोरिया की उपस्थिति में किया। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव मनोज गायकवाड, योगेश सराठे, कुमेल अब्बास, ए सुरेश, विमल साहू, यशवंत कुशवाहा, देवेन्द्र रावत,सुन्दर लाल व कैलाश कटरवारा ने किया। समारोह में एमडी गोडबोले, पवन अग्रवाल, किशन बंजारे, संजय कुंवर, किशन चुरैन, अशोक महाले, रत्नाकर सेठिया, रमेश भारती, अजय सोनी, हरिओम पटौदिया, पाना बाई, अभय राय व राकेश मेवाडा सहित बडी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। उद्घाटक मुकाबले में भोपाल कार्पोरेशन ने पहले क्वार्टर मंे ही 27-16 अंकों की बढत बना ली थी। मध्यांतर तक विजेता टीम 49-38 अंकों से आगे थी। अंतिम दो क्वार्टरों में भी भोपाल कार्पोरेशन के खिलाडियों ने सुन्दर तालमेल और सटीक लॉग शूटिंग से निरंतर स्कोर कर 88-59 से मैच अपने पक्ष में किया। विजेता टीम से आरूष ने 34, अमित कनर्जी ने 14 व मयंक ने 10 अंक बनाये। मप्र पुलिस से प्रदीप ने 23 और अरूण ने 17 अंक का योगदान टीम को दिया।