13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

भारत बांग्लादेश द्विपक्षीय ब्लाइंड क्रिकेट सीरीज दूसरा टी 20 मैच डे नाईट खेल प्रतियोगिता में शामिल हर खिलाड़ी जिंदगी का विजेता कमजोरियों पर विजय पाने वाले समाज के हीरों होते : श्री पटेल राज्यपाल द्वारा भारत बांग्लादेश दृष्टि बाधित टी-20 क्रिकेट डे एंड नाइट मैच का शुभारम्भ



राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि कोई भी कमजोरी आत्मविश्वास से बड़ी नहीं हो सकती। कमजोरियों पर विजय पाने वाले समाज के हीरों होते हैं। भावी पीढ़ी की प्रेरणा और आदर्श होते है। दृष्टि बाधित क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हर खिलाड़ी जिंदगी का विजेता है। उन्होंने कहा कि जीत यदि आनंद का उत्सव है तो पराजय नए कमजोरियों को पहचानने का संकल्प होता है।
राज्यपाल श्री पटेल आज नेशनल और स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के द्वारा आयोजित भारत बांग्लादेश टी-20 दृष्टि बाधित क्रिकेट सीरीज के पहले डे-नाइट मैच के शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि गिरकर उठना ही जीवन का सत्य है। इसलिए परिणामों की चिंता किए बना ही बेहतर प्रदर्शन के प्रयासों की तैयारी ही प्रतियोगिता है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मानना है कि एक अंग की कमजोरी व्यक्ति की कमजोरी नहीं होती, उन्होंने व्यक्ति की विशेष क्षमताओं को पहचान कर दिव्यांगजन का नाम देकर सरकार का नज़रिया स्पष्ट किया है। सरकार द्वारा दिव्यांगजन हितार्थ अनेक योजनाएं लागू की है। उन्होंने उपस्थितजनों का आव्हान किया कि इन योजनाओं के लाभ पात्र दिव्यांगों को दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने क्रिकेट के साथ उनके आकर्षण का जिक्र भी किया। क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयासों और दृष्टि बाधित महिला क्रिकेट टीम गठन की पहल की सराहना की। राज्यपाल श्री पटेल ने बांग्लादेश टीम के कप्तान श्री अशिर्कुर रहमान और भारतीय टीम के कप्तान श्री सुनील रमेश के मध्य टॉस कराया। दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। श्री पटेल ने टीम भावना की प्रेरणा देते हुए दोनों टीमों के कप्तानों के साथ अलग-अलग उनकी विजय का जयकारा लगाया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के पांच ओवरों का आनंद भी लिया।
स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इन मध्यप्रदेश अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि भारत बांग्लादेश के बीच वन-डे और टी-20 के तीन मैचों की श्रृंखला आयोजित की गई है। टी-20 श्रृंखला का यह दूसरा मैच है। नेशनल क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इन इंडिया के महासचिव श्री जॉन डेविड ने बताया कि दृष्टि बाधित क्रिकेट मैचों का आयोजन वर्ष 2010 से शुरू किया गया है। अभी तक दो नेशनल और चार इंटरनेशनल टूर्नामेंट आयोजित किए गए है।। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश से जीती सीरीज
भोपाल। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने इंडसइंड द्विपक्षीय सीरीज-2021 के दूसरे टी-20 मैच में शनिवार को बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की। तीसरा व अंतिम टी-20 मैच 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले मैच का शुभारंभ राज्यपाल मंगुभाई पटेल किया। उन्होंने कहा कि कोई भी कमजोरी आत्मविश्वास से बड़ी नहीं हो सकती। कमजोरियों पर विजय पाने वाले समाज के हीरों होते हैं। भावी पीढ़ी की प्रेरणा और आदर्श होते है। दृष्टि बाधित क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हर खिलाड़ी जिंदगी का विजेता है। उन्होंने कहा कि जीत यदि आनंद का उत्सव है तो पराजय नए कमजोरियों को पहचानने का संकल्प होता है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मप्र के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मैदान पर लाइव मैच देखकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। फेथ क्रिकेट क्लब मैदान पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके लिए ओपनर अब्दुल मलिक ने 74 व मोहम्मद सलमान ने 50 रन की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई। अतिरिक्त के रूप में 28 रन टीम के खाते में आए। भारत के लिए 10 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। डी वेंकटेश्वर राव ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। जवाब में टीम इंडिया ने शुरुआती झटकों से उबरकर 14.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया। भारत के शुरुआती दो विकेट 10 रन पर गिर चुके थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कल्पेश निंबडकर ने 42 गेंद पर 2 चौकों की मदद से नबादा 66 और कप्तान सुनील रमेश (32 गेंद पर 53 रन) ने अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश के अस्मोत अली को एकमात्र विकेट मिला।

Related posts

45 वी अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट : दिल्ली चैलेंजर्स ने रजनीगंधा अचीवर्स को 7 विकेट से हरा किया फाइनल में प्रवेश

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग : जबलपुर सम्भागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला ‌बालक वर्ग ‘U’, 23 वर्षीय दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता- 2022-23

Pradesh Samwad Team

प्रथम स्व.सैयद शकील मोहम्मद स्मृति टी 20 इण्टर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team