29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

भारत की नजरें सीरीज जीतने पर


नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत एकतरफा जीत के साथ की। जीत भी ऐसी कि ना तो बल्लेबाजों को और ना ही गेंदबाजों को कोई खास मशक्कत करनी पड़ी। वो भी तब जब टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी बाहर थे। आज जब दोनों टीमें फिर से मैदान पर उतरेंगी तो भारत का दावा मजबूत होगा। मेहमान टीम के सामने बैटिंग और बोलिंग दोनों क्षेत्रों में कई चुनौतियां होंगी। पिछले मैच में जिस तरह टीम इंडिया ने उन्हें 176 पर समेटकर महज 28 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया था उसको देखते हुए उन पर काफी प्रेशर होगा। उस पर लोकेश राहुल भी इस मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।
रोहित का जोड़ीदार कौन : इस मैच में भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल रोहित के जोड़ीदार (Rohit Opener) का होगा। पिछले मैच में रोहित ने शानदार 60 रन बनाए थे। उनके साथ बतौर ओपनर ईशान किशन उतरे और 36 गेंदों में 28 रन बनाए। इस मुकाबले के लिए राहुल भी उपलब्ध होंगे जो निजी कारणों से पहले वनडे से बाहर रहे थे। अगर राहुल को जगह मिलती है तो फिर ईशान की छुट्टी हो सकती है। ऐसा इसलिए कि टीम मैनेजमेंट मध्यक्रम में विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के क्रम में बदलाव करना नहीं चाहेगा। ऐसे में राहुल के लिए ओपनिंग में ही जगह बनती है।
दूसरी तरफ, पिछले मैच में डेब्यू करने वाले दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने छठे क्रम पर संयमित पारी खेली थी। लिहाजा, मैनेजमेंट उन्हें एक और मौका देना चाहेगा। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो पिछले मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में गेंदबाजी बदलाव की संभावना बेहद कम है।
बल्लेबाजों को लगाना होगा दम : वेस्टइंडीज की नजरें पहले मैच की हार को भुलाकर बेहतर प्रदर्शन पर लगी होंगी। उनके बल्लेबाजों को पूरा जोर लगाना होगा। वेस्टइंडीज की तुलना में भारतीय गेंदबाज कम अनुभवी हैं लेकिन पिछले मैच में मेजबान बल्लेबाज इनके आगे टिक नहीं सके। हालांकि शुरुआत लगभग सभी को ठीकठाक मिली लेकिन जेसन होल्डर को छोड़ कोई भी इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। चहल और सुंदर की फिरकी के आगे मध्यक्रम पूरी तरह लड़खड़ा गई। कीरोन पोलार्ड की टीम को इसमें सुधार करना होगा और बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा। वेस्टइंडीज को अपने आक्रामक बल्लेबाजों निकोलस पूरन और पोलार्ड से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
संभावित प्लेइंग XI : भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज: शाई होप, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, एनक्रुमाह बोनर, डेरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलेन, केमार रोच, अल्जारी जोसफ, अकील हुसैन

Related posts

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी कूडो खिलाड़ी अनुज्ञा शर्मा

Pradesh Samwad Team

डेरिल मिचेल-टॉम ब्लंडल ने न्यूजीलैंड की पारी संभाली

Pradesh Samwad Team

दूसरे टेस्ट में रोमांच, अफ्रीका आगे

Pradesh Samwad Team