13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

ब्रेकअप के बाद रहते हैं डिप्रेस? ऐसे निकलें दर्द से बाहर


किसी भी रिश्ते को खत्म करना आसान काम नहीं होता है. ब्रेकअप के दर्द से उबरने में कुछ लोगों को लंबा वक्त लग जाता है. यहां तक कि अगर समय रहते इस चीज पर काबू ना पाया गया तो लोग डिप्रेशन में भी जा सकते हैं. कुछ लोग चाहकर भी ब्रेकअप को स्वीकार नहीं कर पाते हैं और बार-बार ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उनके दर्द को बढ़ाने का काम करती हैं. जैसे कि खुद को कमरे में बंद कर लेना, अलग हो चुके पार्टनर को बार-बार फोन लगाना या मैसेज भेजना. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जो ब्रेकअप के बाद संभलने में आपकी मदद करेंगे.
अकेले ना रहें- ब्रेकअप के बाद अक्सर लोग खुद को दूसरों से एकदम अलग कर लेते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. रिलेशनशिप के चक्कर में जो समय आप अपने दोस्तों या फैमिली को नहीं दे पाते थे, अब ये वक्त इनके साथ बिताएं. इससे आपके मन को सुकून मिलेगा और वो भी आपके साथ खुश रहेंगे. नए-नए दोस्त बनाने के लिए ये मौका सबसे अच्छा होता है.
करियर पर दें ध्यान- ब्रेकअप के बाद आप भले ही कितने टूट गए हों लेकिन इसका असर कभी भी अपने काम पर ना पड़ने दें. अक्सर लोग ब्रेकअप की वजह से अपने प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और अपना पूरा करियर खराब कर लेते हैं. ये गलती करने से बचें और करियर बनाने पर ध्यान दें.
खुद को दोषी ना मानें- कभी भी रिश्ता टूटने का जिम्मेदार खुद को ना मानें. आपका ब्रेकअप हो गया इसका मतलब ये नहीं कि गलती आपकी ही थी. इस बात को इस तरह लें कि अगर दो लोगों के विचार मेल नहीं खाते हैं तो अलग-अलग हो जाना ही बेहतर है. अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ें और अपने आप पर भरोसा रखें.
अपनी जगह को व्यवस्थित रखें- ब्रेकअप का रोना रोने की जगह इसे एक नई शुरुआत की तरह लें. अपने आसपास की चीजों को व्यवस्थित करें. कमरे की साफ-सफाई करें, नए पोस्टर्स लगाएं, नए पौधे लगाएं और हर वो नई चीजें करने की कोशिश करें जिससे आपको बेहतर महसूस हो.
यादों को करें दूर- रिश्ते में रहने के दौरान कपल्स एक-दूसरे के साथ कई सारी यादें बनाते हैं और ब्रेकअप के बाद यही यादें दिल को कचोटती हैं. अपने आसपास कोई भी ऐसी चीज न रहने दें जिससे उसकी याद आए. जैसे उसकी दी हुई कोई भी चीज, कोई धुन, उससे जुड़ा कोई गाना या कोई भी चीज जो आपको उसकी याद दिलाए, खुद को उससे दूर कर लें.
खुद को पॉजिटिव रखें- ब्रेकअप को पॉजिटिव तरीके से लें और ऐसे ही विचारों के साथ जिंदगी को आगे बढ़ाएं. ये सोचें कि अब आप पूरा वक्त खुद को दे सकते हैं जो कि पहले संभव नहीं था. खुद को अच्छा महसूस कराने से खुशी मिलती है. कुकिंग, डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग जैसे शौक पूरे करने की कोशिश करें. इससे आपको ब्रेकअप से निकलने में आसानी होगी.

Related posts

मॉनसून में होने वाली खुजली और रैशेज से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये घरेलु नुस्‍खें

Pradesh Samwad Team

सीने से तकिया लगाकर सोने की है आदत? जानिए ये आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या बताता है

Pradesh Samwad Team

आदते जो हमेशा के लिए तोड़ सकती हैं पार्टनर से आपका रिश्ता

Pradesh Samwad Team