प्यार के बाद ऐसा जरुरी नहीं कि पार्टनर के साथ आपका रिश्ता हमेशा सही ही चलता रहे। कई बार छोटी-छोटी बातों के कारण रिलेशनशिप टूटने में वक्त नहीं लगता और पार्टनर्स एक-दूसरे से अलग होने का फैसला करने को मजबूर हो जाते हैं। लेकिन किसी भी प्यारभरे रिश्ते को बनाना जितना मुश्किल होता है, तोड़ना उतना ही आसान रहता है। ऐसे में अगर कुछ बेकार के कारणों की वजह से आप पार्टनर से ब्रेकअप (Breakup) करने के बारे में सोच रहे हैं, तो एक बार इस पर फिर से विचार करें। आप अपने रिश्ते में फिर से पहली जैसी बात ला सकते हैं, बस आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना होगा।
पार्टनर के साथ बिताएं क्वालिटी टाइम : अगर आप पार्टनर से ब्रेकअप के बारे में सोच रहे हैं या ऐसा करने जा रहे हैं, तो जल्दबाजी में फैसला लेने से पहले थोड़ा विचार कर लें। कई बार बिजी लाइफस्टाइळ के कारण कपल्स एक-दूसरे को पर्याप्त वक्त नहीं दे पाते हैं, जिस कारण उनका रिश्ता कमजोर होता चला जाता है। ऐसे में आपको साथ में क्वालिटी टाइम बिताने की जरूरत है। डिनरडेट प्लान करें या कुछ दिनों के लिए कई बाहर घूमने चले जाएं। इससे न सिर्फ आप साथ में पूरा वक्त बिताएंगे बल्कि एक-दूसरे को फिर से समझ पाने में सक्षम होंगे।
रोमांस को करें तरोताजा : अपने करियर को बनाने के चक्कर में कई बार पार्टनर्स की जिंदगी से रोमांस बिल्कुल गायब ही हो जाता है। हालांकि कपल्स के बीच प्यार और आकर्षण हमेशा बना रहना चाहिए। रोमांस को बरकरार रखने के लिए आप पार्टनर के साथ एक ऐसा वातावरण क्रिएट कर सकते हैं, जिसमें लाइट म्यूजिक के साथ रोमांटिक डेकोरेशन हो। जब आप पार्टनर को रोमांस के इशारे देते हैं, तो वह अपने आप आपकी ओर खिचे चले आते हैं। शादीशुदा रिश्ते में पत्नी का यूं रखें ख्याल, कभी नहीं होगी नाराज
पार्टनर के विचारों का करें सम्मान : हर रिश्ते में रिस्पेक्ट उसे खूबसूरत बनाए रखती है, लेकिन जब सम्मान खोने लगता है तब आप इसमें घुटन महसूस करने लगते हैं। यही कारण है कि आपके और पार्टनर के बीच कड़वाहट बढ़ जाती है और आप एक-दूसरे का चेहरा देखना तक नहीं पसंद करते। आपको यह समझना होगा कि एक रिलेशनशिप में जब आप अपने पार्टनर का पूरी तरह से सम्मान करना शुरू करेंगे, तो उन्हें न सिर्फ खुशी महसूस होगी बल्कि पुराने दिन भी याद आने लगेंगे। इस तरह आप अपने रिश्ते को फिर से सुधार पाने में सक्षम हो सकेंगे।
लड़ाई के दौरान शांत रहना सीखें : पार्टनर्स के बीच लड़ाई न हो, ऐसा होना मुमकिन नहीं है। थोड़ी बात बहस होना हर रिश्ते में लाजिमी है, लेकिन अपने झगड़े को आप किस तरह से हैंडल करते हैं, यही रिलेशनशिप को संभालने की आपकी समझदारी दिखाता है। जब भी आपकी पार्टनर के किसी बात को लेकर झड़प शुरू हो, तो लड़ाई बढ़ने के दौरान बिल्कुल शांत हो जाए। चाहे आमने-सामने हो या फोन पर कुछ जवाब न देना और पलट कर रिप्लाई न करना कई बार आपकी लड़ाई को थोड़ी देर बाद रोक देता है। ऐसे में आप न सिर्फ भला बुरा कहने से बच जाते हैं, बल्कि लड़ाईयों को हैंडल करना भी सीख जाते हैं।