नवजोत सिंह सिद्धू फिर विवादों के घेरे में हैं। उनका पाकिस्तान प्रेम जब तब बाहर आ जाता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई कहने पर पूर्व सलामी बल्लेबाज सिद्धू पर एक और पुराने ओपनर ने ही जमकर गुस्सा निकाला है। इमरान खान से दोस्ताना दिखाने पर भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सिद्धू को आड़े हाथों लिया है।
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इसमें एक पाकिस्तानी अधिकारी इमरान खान की ओर से उनका स्वागत करते दिखते हैं। सिद्धू यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि खान उनके ‘बड़े भाई’ जैसे हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करते हैं।
गौतम गंभीर ने शनिवार को एक ट्वीट कर सिद्धू का नाम लिए बगैर इस पर तीखी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘अपने बेटे या बेटी को बॉर्डर पर भेजो और फिर एक आतंकी मुल्क के मुखिया को अपना बड़ा भाई कहना!’ गंभीर ने अपने हैशटैग में Disgusting (घिनौना) और Spineless (रीढ़विहीन) शब्द का इस्तेमाल किया।
गंभीर ने सिद्धू को याद दिलाईं ये बातें : गंभीर ने बाद में सिद्धू से यह याद रखने के लिए कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पिछले एक महीने में कश्मीर में 40 से अधिक नागरिकों और जवानों को मार डाला। गंभीर ने कहा, ‘‘क्या सिद्धू को याद है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पिछले एक महीने में कश्मीर में हमारे 40 से अधिक नागरिकों और जवानों को मार डाला। हम पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ 70 साल से लड़ रहे हैं। मुझे उस पर शर्म आती है। अपने परिवार, बेटों और बेटियों को सीमा पर भेजो, लड़ो और तब तुम पाकिस्तान के इरादों को समझोगे। एक आतंकवादी देश के प्रधानमंत्री को बड़ा भाई कहने से ज्यादा शर्मनाक क्या हो सकता है।’’
दूसरे भाजपा नेताओं ने भी किया हमला : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आतंकवाद के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी को बड़ा भाई कहते हैं और वे कहते हैं कि कांग्रेस का मतलब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस है! गद्दार कांग्रेस।’’
इससे पहले दिन में सिद्धू की टिप्पणी का एक वीडियो साझा करते हुए भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय ने वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह के बजाय पाकिस्तान से प्यार करने वाले सिद्धू का पक्ष लेने के लिए कांग्रेस आलाकमान की निंदा की।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी के चहेते नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना ‘बड़ा भाई’ कहते हैं। पिछली बार उन्होंने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल बाजवा को गले लगाया था, उनकी तारीफ की थी। क्या यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि गांधी भाई-बहन ने अनुभवी अमरिंदर सिंह को दरकिनार कर पाकिस्तान से प्यार करने वाले सिद्धू को चुना।’’
इमरान ने की कई विवादित बातें : नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर साहिब बॉर्डर के दोबारा खोले जाने का श्रेय इमरान खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। इतना ही नहीं सिद्धू ने यह भी कहा कि भारत के पास पाकिस्तान से दोस्ती के अलावा कोई चारा नहीं है।
गुरदासपुर में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘मैं गुजारिश करता हूं कि अगर आप पंजाब की जिंदगी बदलना चाहते हैं तो हमें व्यापार के लिए सीमाएं खोलनी चाहिए। हम मुंद्रा पोर्ट से क्यों जाएं 2100 किमी की दूरी तय करते हुए? यहां से क्यों नहीं जबकि यहां से पाकिस्तान की दूरी मात्र 21 किमी है।’
सिद्धू के इन बयानों से बीजेपी को बैठे-बैठाए मुद्दा मिल गया है। भाजपा ने करतारपुर साहिब के दौरे पर गए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को अपना ‘बड़ा भाई’ बताने को चिंता का विषय करार दिया। साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए यह भी कहा कि उसे हिंदुत्व में बोको हरम और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन दिखते हैं। जबकि खान (इमरान) उसे ‘भाई जान’ नजर आते हैं।