23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

बैडमिंटन अकादमी के अवधेश ने जीता अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी


मप्र राज्य बैडमिंटन अकादमी के उभरते हुए खिलाड़ी अवधेश जाट ने पुर्तगाल में खेली गई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी, हैदराबाद के खिलाड़ी उनीत कृष्णा के साथ मिलकर युगल स्पर्धा में कांस्य जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है। खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
3 से 5 दिसंबर तक पुर्तगीज जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट-2021 में अवधेश और उनीत की जोड़ी ने चौथी वरीयता वाली जोड़ी ऑस्कर मनिक और रनर जिर्क को सीधे सेटों में 21-17, 21-8 से पराजित कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। उल्लेखनीय है कि अवधेश कुछ समय पहले ही मप्र बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। मप्र अकादमी में अवधेश कोच श्री विष्णुवर्धन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।

Related posts

हीरा लाल गायकवाड़ स्मृति अंडर 18 वर्षीय बालक अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता भोपाल ने सागर को एक पारी और 136 रन से हराया

Pradesh Samwad Team

क्रेग बज्ज अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट-2022
कुश वाघेला का प्रतियोगिता शानदार शतक वेंकटेश्वर क्रिकेट अकादमी की द्रोणचार्य क्रिकेट अकादमी पर एकतरफा जीत

Pradesh Samwad Team

भारत के लिए लकी है वांडरर्स का मैदान, भारत के पास पहली बार सीरीज फतह का मौका

Pradesh Samwad Team