17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

बेतवाँचल ट्रॉफी : स्पोर्ट्स क्लब ऑफ भोपाल और फेथ क्लब भोपाल आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में डा चौरसिया स्मृति में चल रहे टूर्नामेंट का पांचवा दिन


स्व. डॉ हरि शंकर चौरसिया जी की स्मृति में आयोजित बेतवांचल ट्राफी के पांचवे दिन का पहला मैच स्पोर्ट्स क्लब भोपाल V/S चैलेंजर विदिशा के मध्य खेला गया मैच के अतिथि जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन जी RGPV के पूर्व रजिस्ट्रार श्री सुरेश कुशवाहा जी एमपीईबी एसई श्री अंकुर सेठ जी अकाउंट ऑफिसर श्री अरुण कुमार तायल जी ने दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त किया।स्पोर्ट्स क्लब भोपाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए।स्पोर्ट्स क्लब ऑफ भोपाल की ओर से शोएब अख्तर ने 45 और जैद ने 34 रन बनाए,चैलेंजर की ओर से नीलेश ने 2 विकेट लिए,इसके जवाब में चैलेंजर्स की टीम 105 रनों पर अलाउट हो गई,नीलेश ने 36 और गौरव ने 33 रन बनाए,पियूष ने 4 और योगेंद्र व्यास ने 3 विकेट लिए।पियूष सिंह मन ऑफ द मैच रहे।
फेथ ने सीहोर को 112 रनों से हराया
वहीं दूसरा मुकाबला फेथ क्लब भोपाल और सीहोर के मध्य खेला गया जिसमें फेथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 256 रन का विशाल स्कोर बनाया।फेथ के कप्तान अनिकेत वर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली,अनिकेत ने 13 छक्के और 5 चौकों की मदद से 53 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली।जिसके जवाब में सीहोर की पूरी टीम 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी।सीहोर की ओर तिरूपेश सिंह ने सर्वाधिक 37 रनों का योगदान दिया।फेथ की ओर से पूजन जैन ने 3 विकेट लिए। अनिकेत मन ऑफ द मैच रहे।
मैच के समापन समारोह में श्री मति बलजीत कौर,भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री सुखप्रीत कौर,श्री रूपेंद्र सिंह (नन्नू भाई)श्री मनोज पांडे,श्री संजीव शर्मा,भाजपा महामंत्री श्री बलबीर रघुवंशी,युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री देवेश मीना,श्री दीपक तिवारी,श्री बिमलेश सक्सेना,श्री सचिन तिवारी,श्री मति कंचन शर्मा,श्री चंदू अग्रवाल आदि गण्यमान्य लोगो की उपस्तिथि रही।

Related posts

डॉ शफ़क़त मो खान फुटबॉल ट्राफी

Pradesh Samwad Team

86 रनों की जीत से कोलकाता का प्लेऑफ टिकट लगभग पक्का, पंजाब का सफर खत्म, आफत में मुंबई की जान

Pradesh Samwad Team

भारत के नीरज चोपड़ा चूके, एम्मा राडुकानू ने जीता ‘लॉरेस ब्रेक थ्रू ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड

Pradesh Samwad Team