स्व श्री हरिशंकर चौरसिया जी की स्मृति मैं आयोजित बेतवाचल ट्रॉफी के आज सातवें दिन का मैच कनारा एवं जीएमसीसी विदिशा के मध्य खेला गया जिसमें श्री राम रघुवंशी,श्री अनिल सोनकर,श्री अरविंद श्रीवास्तव,श्री श्रवण व्यास,श्री सचिन ताम्रकार,श्री अनुज लोधी श्री विशाल बैतूले मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कनारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए कनारा ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए कनारा की ओर से दौलत ने 30 रन एवं मनोज कुशवाहा ने 28 रन नागेंद्र लोधी ने 23 रन बनाए जीएमसीसी विदिशा की ओर से सचिन सावंत ने चार विकेट अमरनाथ यादव ने 2 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएमसीसी की टीम सुजल 3विकेट और मनोज 1विकेट के घातक गेंदवाजी के कारण 8 ओवर में 22 रन पर 4 विकेट गिरने पर जीएमसीसी विदिशा की टीम ने खेल भावना के विपरीत मैदान के साथ साथ मैच छोड़ा।
हारता मैच छोड़ भागी जीएमसीसी
3 साल बाद कनारा प्रतियोगिता में उतरी जीएमसीसी अपनी खराब खेल भावना का परिचय देते हुए हारता मैच छोड़कर भागी जीएमसीसी,संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में संभाग के बाहर के खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरी जीएमसीसी ने संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में इंदौर संभाग के निखिल मिश्रा सलमान खान अमरनाथ यादव एवं नयन मेवाड़ा वही सागर संभाग के अर्पित खरे सहज दीप सिंह सोहेल खान और सजल सक्सेना के साथ उत्तरी केवल तीन खिलाड़ी विदिशा के रहे उसके बाद भी 22 रन पर चार विकेट खोने के बाद जीएमसीसी के खिलाड़ियों द्वारा लगातार बदतमीजी करने के कारण समिति द्वारा बार-बार समझाइश दी जा रही थी कि वह खेल भावना से खेल को पूरा करें इसके बाद भी वह नहीं माने और गाली गलौज और झगड़े पर उतर आए और मैच अधूरा छोड़कर जाने लगे तब अनुशासन हीनता करने के कारण आयोजन समिति और अंपायर द्वारा सयुक्त निर्णय लेकर जीएमसीसी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।इससे पहले भी जीएमसीसी ऐसा ही करने के कारण प्रतिबंधित रही है। जिला क्रिकेट संघ द्वारा जीएमसीसी के रामप्रसाद, हरीश, शाकिर, अमित जाटव और साथ ही पूरे क्लब को किसी भी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया और भोपाल संभाग क्रिकेट एसोसिएशन एवम मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से क्लब को 3 साल तक प्रतिबंधित करने की अनुशंसा की।
previous post
next post