19.8 C
Madhya Pradesh
September 19, 2024
Pradesh Samwad
खेल

बेतवाँचल ट्रॉफी :कनारा ए और फेथ क्लब फाइनल में मुकाबला आज* डा चौरसिया स्मृति में चल रहे टूर्नामेंट का आठवा दिन


स्वर्गीय श्री हरिशंकर चौरसिया जी की स्मृति में आयोजित बेतवा चल ट्रॉफी के आज पहले सेमीफाइनल मैच में कनारा A ने कनारा B को 117से हराया कना राय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया कानारा की ओर से नागेंद्र लोधी 88 दौलत ने 61 रन और पलाश श्रीवास्तव ने 32 रनों का महत्वपूर्ण रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 208 रन बनाएं कनारा B की ओर से कुणाल ने दो विकेट विक्रांत और राजेश वर्मा जी ने एक-एक विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी का नारा B की टीम मात्र 91 रनों पर ऑल आउट हो गई कनारा बी की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान राजेश वर्मा ने 24 विशुद्ध चौहान ने 16 विक्रम दांगी ने 15 रन बनाए कनारा बी की ओर से राज कुशवाहऔर पलाश ने दो-दो विकेट लिए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में का नारा एक ही ओर से 88 रन बनाने वाले कप्तान नागेंद्र लोधी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया
वही दिन के दूसरे सेमीफाइनल मैच मे स्पोर्ट क्लब भोपाल ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 98 रन बनाएं स्पोर्ट क्लब की ओर से विकास शर्मा ने 29 शिवम चतुर्वेदी ने 17 एवं जैद ने 16 रन बनाए फैथ क्लब भोपाल की ओर से प्रियांशु शुक्ला ने 5 विकेट लिए अलंकृत सिंह ने दो सफलताएं प्राप्त की लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल फेथ 6.4 ओवर में 100 रन पर 1 विकेट के नुकसान पर सेमी फाइनल मैच आसानी से जीता खेत क्लब भोपाल की ओर से कप्तान अनिकेत वर्मा ताबड़तोड़ 16 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली रितिक ताड़ा ने बनाए 26 रन फेथ क्लब भोपाल ने अपना सेमीफाइनल मैच 9 विकेट से जीत कर फाइनल में जगह बनाई भोपाल खेत की ओर से 5 विकेट लेने वाले प्रियांशु शुक्ला को मैन ऑफ द मैच श्री संदीप महतो जी (पुरातत्व विभाग) द्वारा दिया गया
आज के मैचों के अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री पंकज जी जैन महाकवि श्री संतोष सागर जी जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुशील शर्मा जी रहे
बेतवा चल ट्रॉफी मेगा फाइनल कनाराA क्रिकेट क्लब एवं फेथ क्रिकेट क्लब भोपाल के बीच सुबह 11:00 बजे से खेला जाएगा

Related posts

45 वीअखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team

हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने आल इंडिया कैप्टेन धर्मपाल क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब जीता

Pradesh Samwad Team

बी डी सी ए चुनाव में ध्रुव नारायण सिंह बने अध्यक्ष

Pradesh Samwad Team