माइक्रोसाफ्ट कंपनी के संस्थापक और दिग्गज अरबपति बिल गेट्स ने चेतावनी दी है कि दुनिया ने अभी कोरोना महामारी के सबसे बुरे दौर का सामना नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमने अभी औसत से पांच फीसदी से ज्यादा के खतरे का सामना नहीं किया है। बिल गेट्स ने चेताया कि और ज्यादा संक्रामक तथा और ज्यादा जानलेवा कोरोना वेरिएंट के आने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी महामारी के सबसे बुरे दौर को देखना बाकी है।
ऐसा पहली बिल गेट्स ने इस तरह की चेतावनी दी है। दिसंबर 2021 में भी बिल गेट्स ने चेतावनी दी थी कि कोरोना महामारी का सबसे बुरा दौर अभी नहीं आया है। उन्होंने कहा कि साल 2015 में मैंने आगाह किया था कि दुनिया अभी अगले महामारी के लिए तैयार नहीं है। फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बिल गेट्स ने कहा, ‘हम अभी भी इस महामारी के खतरे के बीच हैं। यह एक वैरिएंट को पैदा कर सकता है जो और ज्यादा संक्रामक तथा जानलेवा होगा।’
बिल गेट्स ने कहा कि वह दुनिया को डराना नहीं चाहते हैं लेकिन अभी तक हमने कोरोना के सबसे बुरे दौर का सामना नहीं किया है। कोरोना महामारी की वजह से दुनिया में मार्च 2020 से अब तक करीब 62 लाख लोग मारे गए हैं। हालांकि हाल के दिनों में कुल मामलों और मौतों के आंकड़े में गिरावट आई है। इससे पहले डब्ल्यूएचओ के चीफ ने चेतावनी दी थी कि लोगों को अभी भी वायरस को लेकर चिंता करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कई देशों में जांच में गिरावट आई है, इसकी वजह से वायरस के फिर से उभरने का खतरा है।
इस बीच दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 51.34 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक 62.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11.35 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए। वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 513,457,336, 6,235,231और 11,357,301,157 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 81,349,060 और 993,712 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।
भारत कोरोना के 43,075,864 मामलों के साथ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (30,448,236), फ्रांस (28,835,895), जर्मनी (24,809,785), यूके (22,213,972), रूस (17,917,191), दक्षिण कोरिया (17,275,649), इटली (16,463,200), तुर्की (15,032,093), स्पेन (11,833,457) और वियतनाम (10,649,801) हैं। जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (663,736), भारत (523,803), रूस (368,319), मैक्सिको (324,294), पेरू (212,810), यूके (175,552), इटली (163,507), इंडोनेशिया (156,257), फ्रांस (146,967), ईरान (141,083), कोलंबिया (139,797), जर्मनी (135,461) शामिल हैं।