विदिशा।। कागपुर में लोकार्पण कार्यक्रम स्टेडियम का शिलान्यास करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को युवा खेल एवं शारीरिक शिक्षा संघ द्वारा शासकीय स्कूलों में खेल शिक्षक की भर्ती विज्ञप्ती जारी करवाने एवम् खेलों एमपी के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण को तत्काल प्रभाव से बंद करने हेतु ज्ञापन दिया जिसमे सन 2000 के बाद स्कूल शिक्षा विभाग में खेल शिक्षक की भर्ती नहीं हुई है और ना ही खेल शिक्षक को अतिथि के रूप में रखा गया है। 2018 मध्यप्रदेश शासन के राजपत्र में खेल शिक्षक भर्ती का उल्लेख होने के बाद भी खेल शिक्षक की भर्ती विज्ञप्ती आज दिनांक तक जारी नहीं की गई । विश्व स्वास्थ संगठन ने भी कोरोना महामारी जैसी बिमारी से निजात पाने के लिए योग और व्यायाम को अनिवार्य माना है । शासन द्वारा खेल शिक्षक भर्ती नहीं कर खेल विषय में डिग्री. डिप्लोमाधारी के साथ ही सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले मध्यवर्गीय परिवार के बच्चे के साथ भी ये सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । हजारो युवा खेल की डिग्रीधारी कर आज बेरोजगार हैं। जबकि नई शिक्षा नीति 2020 में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने शारीरिक शिक्षा एवं खेलों पर बहुत जोर दिया है।
बेरोजगार शारीरिक शिक्षा डिग्री धारियों की मुख्य मांग है कि खेल शिक्षक की भर्ती विज्ञप्ति अविलम्ब निकाली जाये । .शिक्षा विभाग एवं ट्रायबल विभाग में खेल शिक्षक के खाली पदो पर वर्ग 1,2,3 की भर्ती तुरन्त की जाये ।मध्यप्रदेश के सभी शासकिय गैर शासकिय सभी विद्यालयों में खेल विषय अनिवार्य किया जावे। जो की नई शिक्षा नीति में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जा चुका है । फिट इंडिया खेल कार्यक्रम में कम्पनीयो की जगह प्रशिक्षित खेल शिक्षको को वरीयता दी जाये।
व्यावसायीक शिक्षा के अंतरर्गत शारीरिक शिक्षा एवं खेल विषय नियमित रखते हुए कार्यरत खेल शिक्षक की सेवा अवधी बढ़ा कर नियमित नियुक्ती की जाये।
खेलो एमपी के अंतर्गत जो अन्य विषयों के शिक्षकों को 5 दिन का प्रशिक्षण देकर खेलों का प्रभार दिया जा रहा है उसको तत्काल बंद किया जाए वहीं पंकज भार्गव ने बताया की मांगे पूरी नहीं होती तो हम सभी डिग्रीधारीयों को प्रत्येक जिला / तहसील / ब्लाक स्तर एवम प्रदेश स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।भीम जाट ने बताया की अगर खेल भर्ती नहीं होती है तो उसके लिए अनिश्चित धरना प्रारभ करेंगे।