17 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

बालिका पहलवान दिया शाक्या “अनमोल” का अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल में हुआ सम्मान

विगत 21 से 22 मार्च 2022 तक मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ द्वारा इंदौर में आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के 40 किलोग्राम भार वर्ग में दीया शाक्या अनमोल ने अपना स्थान पक्का किया था जो आगामी 15 से 17 अप्रैल 2022 तक रांची (झारखंड) में होने वाली सब जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मध्य प्रदेश के कुश्ती दल का हिस्सा होगी दीया शाक्य “अनमोल” का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी का यह प्रथम अवसर है इस शुभ अवसर पर अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल ग.उ.म.भोईपुरा भोपाल मैं एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया कार्यक्रम में भोपाल संभागीय खेल अधिकारी महोदय श्री जोस चाको ,डॉक्टर महताब आलम अंतर्राष्ट्रीय शायर एवं लेखक, अध्यक्ष- भोपाल जि़लाकुश्ती संघ श्री क़मर साकेि़ब अतिक्रमण एवं सपोर्ट अधिकारी नगर निगम भोपाल ,सांथ ही पत्रकार बंधुओं एवं अखाड़ा बनने पहलवान रुस्तमें भोपाल की ओर से परवेज़ पहलवान, राजू पहलवान सहित अखाड़ ट्रेनिंग स्कूल के संचालक विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर, विक्रम अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फा़तमा बानो सहित अखाड़े के विशेष सहयोगी अब्दुल हफी़ज़ खा़न तथा अनेकों बालक -बालिका पहलवान – लालू उस्ताद, राष्ट्रीय खिलाड़ी- अब्दुल उमेर , शिवानंद बाथम, रवि पहलवान ,ईशान ,गौरव आदि द्वारा किया गया

Related posts

आखिरी गेंद में चाहिए थे छह रन, ट्रेंट बोल्ट ने गेंद मैदान से बाहर भेज दी

Pradesh Samwad Team

भारत सरकार की राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की केंद्रीय चयन समिति के सदस्य बने राहुल कोठारी

Pradesh Samwad Team

सैम ग्लोबल युनिवर्सिटी द्वारा सैम क्रिकेट लीग-2022 का भव्य शुभारंभ

Pradesh Samwad Team