प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2023 मेरिट क्रम में दस्तावेज सत्यापन उपरांत प्रावधिक रूप से पात्र पाए गए अभ्यर्थी, 5 जुलाई तक जिलों का विकल्प चयन कर सकेंगे। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमति अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थियों को जिला चयन करने के लिए 1 से 4 जुलाई तक जिलों के चयन के लिए सूचित किया गया था। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने आज तक जिलों का चयन नहीं किया है, उन्हें यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थी 5 जुलाई तक अनिवार्यतः जिलों का चयन कर लें।
श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि जो अभ्यर्थी इस चरण में जिला चयन प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगें, वे इस चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगें और सिर्फ प्रावधिक पात्रता सूची में नाम होने मात्र से नियुक्ति का दावा नहीं कर सकेगें।