29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी कैबिनेट लापता लोगों की बरामदगी के लिए जिम्मेदार: पाकिस्तानी अदालत

पाकिस्तान की एक अदालत ने देश में लापता हुए लोगों को लेकर एक सुनवाई के दौरान इमरान खान सरकार को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि देश में लापता किसी भी व्यक्ति के लिए जिम्मेदार प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट है। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए लापता लोगों की बरामदगी में सरकार की प्रतिक्रिया को दयनीय बताया।
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने की तल्ख टिप्पणी : इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमहर मीनल्ला ने पत्रकार मुदस्सर महमूद नारो के बारे में दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। नारो अगस्त 2018 से लापता हैं। उनके पिता महमूद इकराम ने याचिका दायर की है।
लापता लोगों की खोज को लेकर कोर्ट ने जताई नाराजगी : मुख्य न्यायाधीश मीनल्ला ने कहा कि जबरन किसी को गुम करना मानवता के खिलाफ अपराध है और इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और कैबिनेट के सदस्य देश के लोगों की सेवा करने के लिए हैं। लापता लोगों का पता लगाने में सरकार की प्रतिक्रिया दयनीय है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद थीं कैबिनेट मंत्री : बाद में लिखित आदेश में मुख्य न्यायाधीश मीनल्ला ने कहा कि जबरन गुम किए गए लोगों के मामले में जवाबदेही केंद्र सरकार है यानी प्रधानमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट के सदस्यों की। अदालत में मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts

यूक्रेन में अमेरिकी मिसाइलें मचा रहीं तबाही, परमाणु बम गिराएंगे पुतिन?

Pradesh Samwad Team

इमरान खान की पार्टी कर रही इस्तेमाल : पाकिस्तानी चुनाव में पोस्टरों पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर

Pradesh Samwad Team

अमेरिका: टेक्सास के हाईस्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, कई लोगों के घायल होने की सूचना

Pradesh Samwad Team