19.8 C
Madhya Pradesh
September 19, 2024
Pradesh Samwad
खेल

प्रथम राष्ट्रिय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में गुजरात में 16 से 19 जून तक आयोजित हुए प्रथम राष्ट्रिय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन मध्य प्रदेश केके मुक्तेश परिहार ने 35 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 200 मी दौड़ में 23.81 के साथ पहले स्थान पर रह कर स्वर्ण पदक जीता वही आरती राव ने 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 200 मी दौड़ 34.39 में पूरा कर तीसरे स्थान पर रह कर कांस्य पदक जीता।
उल्लेखनीय है की मुक्तेश ने स्पर्धा के पहले दिन 100 मी में रजत पदक जीता था व आरती ने दूसरे दिन ऊँची कूद में भी कांस्य पदक जीता था ।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर, अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, सदस्य (प्रचार व प्रसार समिति) विष्णु कान्त सहाय, अजीत पाल गिल, सुनील शुक्ला के साथ एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया।

Related posts

अंपायर मारियास इरासमस रचेंगे इतिहास, पहले वनडे में पूरा करेंगे शतक

Pradesh Samwad Team

भारत के नीरज चोपड़ा चूके, एम्मा राडुकानू ने जीता ‘लॉरेस ब्रेक थ्रू ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला सीनियर बालिका वर्ग एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team