13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

पैसे देकर लोगों को भारत बॉर्डर पर बने गांवों में बसा रहा चीन, ऐसे ही सीमा विवाद सुलझाएंगे जिनपिंग?


लद्दाख में जारी तनाव के बीच चीन अब लोगों को पैसे देकर भारतीय सीमा से लगे इलाकों में बसा रहा है। इतना ही नहीं, चीन ने एलएसी के आसपास कई आधुनिक गांवों का भी निर्माण भी किया है। भारत-चीन के बीच जारी तनातनी को देखते हुए आम नागरिक इन गांवों में रहने से हिचकिचा रहे हैं, लेकिन चीन इन लोगों को तरह-तरह के लालच देकर फांसने की कोशिश कर रहा है। कुछ दिनों पहले अमेरिकी रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारत से लगी सीमा के नजदीक गांव का निर्माण किया है।
लोगों को बसाने के लिए देना पड़ रहा लालच : द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, ये गांव काफी दूर दराज के इलाके में बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां मौसम भी लोगों के रहने के लिए अनुकूल नहीं है। ऐसे में चीन लोगों को लुभाने के लिए सड़कों, पानी, बिजली और कम्यूनिकेशन नेटवर्क को दिखा रहा है। इन लोगों को मुफ्त में उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे को देने का ऑफर भी दिया जा रहा है। भारतीय अधिकारियों का मानना है कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ 600 से अधिक ऐसे गांवों का निर्माण कर रहा है।
साल का 30 हजार युआन दे रहा चीन : नई दिल्ली स्थित थिंक-टैंक विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन ने तिब्बत डेली की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि चीन सरकार इन गांवों में रहने के लिए लोगों को प्रति वर्ष 30,000 युआन भी दे रही है। भारतीय मुद्रा में यह राशि करीब साढ़े तीन लाख के आसपास है। इस रिपोर्ट में कई लोगों ने चीन से मिल रहे पैसों को बात को स्वीकार किया है। इसमें बताया गया है कि चीन ने लोगों को बहकाने के लिए बड़ी संख्या में दलालों को भी तैनात किया हुआ है।
बीजेपी सांसद ने चीन के गांव की पुष्टि की : इस रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के सांसद तापिर गाओ ने ने कहा कि चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने बताया कि 100 से अधिक घरों के निर्माण के पीछे बीजिंग है, जो अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में त्सारी चू नदी के तट पर दिखाई दिए हैं। भारत के लद्दाख सीमा क्षेत्र के एक पार्षद कोंचोक स्टैनजिन ने कहा कि चीन स्थानीय लोगों को बेहतर रहने की सुविधा प्रदान करके उन्हें लुभाता है ताकि वे विवादित सीमा क्षेत्रों में रहने और स्थायी बस्तियों का निर्माण कर सकें।
अमेरिक रिपोर्ट में भी चीन के निर्माण का जिक्र : अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि चीन ने अपने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और एलएसी के पूर्वी क्षेत्र में भारत के अरूणाचल प्रदेश के बीच विवादित क्षेत्र में 100 घरों वाला आम नागरिकों का एक गांव निर्मित किया है। चीन की संलिप्तता वाले सैन्य एवं सुरक्षा घटनाक्रमों पर अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा है कि चीन एलएसी पर अपने दावे को लेकर दबाव बनाने के लिए उत्तरोत्तर वृद्धि के साथ और तरकीबी कार्रवाई जारी रखे हुए है। 2020 में कभी चीन ने अपने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और एलएसी के पूर्वी क्षेत्र में भारत के अरूणाचल प्रदेश राज्य के बीच विवादित भू-भाग पर 100 घरों वाला आम नागरिक का एक बड़ा गांव निर्मित किया है।

Related posts

जुमे की नमाज के बाद तालिबान आज बनाएगा नई सरकार, इस बार महिलाएं को भी मिलेगी जगह

Pradesh Samwad Team

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को कैलिफोर्निया के अस्पताल से मिली छुट्टी

Pradesh Samwad Team

इमरान खान ने फिर भारत की दिल खोलकर तारीफ की

Pradesh Samwad Team