21.8 C
Madhya Pradesh
September 17, 2024
Pradesh Samwad
EDUCATIONमध्य प्रदेश

पुलिस मुख्‍यालय, मध्‍यप्रदेश समाचार : यूपीएससी में चयनित पुलिस कर्मियों की पुत्रियों को डीजीपी ने किया सम्मानित

भोपाल, 30 अप्रैल 2024। सिविल सर्विसेस 2023 (यूपीएससी) के हाल ही में घोषित परिणाम में मध्यप्रदेश पुलिस परिवार के बच्चों ने सफलता अर्जित की है। सतना जिले में पदस्थ एसआई श्री विजय सिंह की पुत्री काजल सिंह और रायसेन (सांची) में एएसआई के पद पर पदस्थ श्री राजू यादव की पुत्री दिव्या यादव का यूपीएससी में चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर मंगलवार को डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना ने दोनों को सम्मानित किया। इस मौके पर काजल सिंह के पिता एसआई श्री विजय सिंह व माता श्रीमती मीरा सिंह और दिव्या यादव के पिता एएसआई श्री राजू यादव व माता श्रीमती कल्याणी यादव उपस्थित थीं।

इस अवसर पर डीजीपी श्री सक्सेना ने कहा कि गंभीरता, व्यवसायिक दक्षता, कठोर परिश्रम, ईमानदारी, संतुलित आचरण तथा सद्व्यवहार से ही आप आदर्श अधिकारी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि सेवा में आने के बाद आप हर कार्य को गंभीरता से करें और प्रकरण में डिटेल में जांच करें। कई चीजें होंगी, जो आपको प्रलोभित करेंगी, लेकिन मन में भटकाव की स्थिति न लाए।

Related posts

Pradesh Samwad Team

एक दिन में शिवराज कैबिनेट के दो मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, सैंपल देने के बाद भी कार्यक्रमों में शामिल हुए

Pradesh Samwad Team

विशेष रेलगाड़ी से 550 टन सामान बांग्लादेश भेजा गया

Pradesh Samwad Team