जब आप किसी के प्यार में पड़ते हैं, तो आपको उस शख्स को बेहतर तरह से समझने की भी जरूरत होती है। एक रिश्ते के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं होता, बल्कि समझदारी का परिचय भी देना पड़ता है। कपल्स के बीच अक्सर ही अलग-अलग नेचर देखने को मिलता है, जिसमें कोई शान्त तो कोई गुस्सैल स्वभाव का होता है। हालांकि हद से ज्यादा रुखा व्यवहार किसी भी रिश्ते के लिए सही नहीं होता। कई बार दोनों पार्टनर्स में से जब एक थोड़ा सीरियस होता है, तो आपका रिलेशनशिप कॉम्प्लिकेटेड होने लगता है। यही कारण है कि ज्यादातर कपल्स के बीच बहुत प्यार होने के बाद भी साथी के साथ सामंजस्य बिठा पाना आसान नहीं होता। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)
पार्टनर की बातों को करें इग्नोर : इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जब आपका साथी रुखे बिहेवियर का होगा, तो उसकी छोटी से छोटी बात आपको बुरी लग सकती है। हालांकि पार्टनर की हर बात को हर वक्त पर्सनली लेना जरूरी नहीं होता। आपको यह समझना होगा कि आपके साथी के रूड बिहेवियर के पीछे जरूर उनका कोई अतीत रहा होगा। ऐसे में उनके लाइफ एक्सपीरियंस के कारण को जानने की कोशिश करें और जब भी वह आपसे बुरे तरह से बात करें, तो आप शांत रहें। इन चीजों को इग्नोर करके आप उनके साथ प्यार से पेश आएं।
पार्टनर को अकेला छोड़ना दिला सकता है आपकी याद : ऐसा नहीं है कि आपका साथी आपके साथ रूखा व्यवहार करना ही चाहता है, लेकिन पिछली जिंदगी के बुरे अनुभवों के कारण ऐसा हो सकता है। मगर अक्सर पार्टनर के ऐसे व्यवहार के कारण रिश्ते बहुत जटिल हो जाते हैं और टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में आपको अपने साथी को कुछ वक्त के लिए अकेला भी छोड़ना चाहिए। आप अपने फ्रेंड्स के साथ वक्त बिताएं और खुद को पॉजिटिव बनाए रखें, ताकि जब आपका पार्टनर अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी मांगे तो आप उन्हें माफ कर सकें।
पार्टनर को बातें शेयर करना सिखाएं : जब आप बहुत ही ज्यादा निगेटिव हो जाते हैं, तो आपके व्यवहार में अपने आप रुखापन आने लगता है। जिसका सीधा असर आपके वर्तमान रिश्ते पर पड़ता है। ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप उनसे धीरे-धीरे अपनी बातें तो शेयर करें ही साथ ही उनके मन की बातों को भी जानें। जब आप उन्हें शेयर करने का महत्व बताएंगे, तो हो सकता है कि आपको उनके इस रुखे बिहेवियर की वजह भी पता चल जाए। जो आपको उनके इस रवैये को समझने में मदद करेगा और रिश्ते को कॉम्प्लिकेट होने से बचाएगा
किसी प्रॉब्लम में तो नहीं आपका साथी : कई बार आप सिर्फ ऊपरी तौर पर पार्टनर का बिहेवियर देखकर उन्हें जज करने लगते हैं, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि वह किसी मुसीबत में हो और आपको चाहकर भी न बता पा रहे हों। इसलिए दूसरे नजरिए भी हमेशा सोचकर देखें और उसके बाद ही रिएक्ट करें। जिस पार्टनर के प्यार में पड़कर आप उनके साथ रिलेशनशिप में आए हैं, सोचिए कि ऐसा क्या हो सकता है जिस वजह से उनका रवैया रुखा हो गया है। चीजों के हल निकालने पर उलझी हुई बातें समझ आने लगती हैं और रिश्ते इससे बच जाते हैं।