13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

पाक सेना के इशारों पर नवाज शरीफ को हुई थी जेल?

पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस साकिब निसार का एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद तहलका मचा हुआ है। इस ऑडियो में साकिब निसार किसी व्यक्ति को नवाज शरीफ और मरियम नवाज को जेल में डालने का आदेश देते सुनाई देते हैं। उन्होंने अपनी बातचीत में इंस्टीट्यूशन शब्द का इस्तेमाल किया है। पाकिस्तान में सेना और आईएसआई को इंस्टीट्यूशन कहा जाता है। इस वायरल ऑडियो के सत्यता की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं हो सकी है।
पाकिस्तानी खोजी वेबसाइट का दावा- ऑडियो सही : पाकिस्तानी खोजी वेबसाइट फैक्ट फोकस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उन्हें यह ऑडियो करीब दो महीने पहले मिला था। उन्होंने दावा किया कि इस ऑडियो की मल्टीमीडिया फोरेंसिक में विशेषज्ञता रखने वाली एक प्रमुख अमेरिकी फर्म गैरेट डिस्कवरी से जांच करवाई गई है। गैरेट डिस्कवरी के पास प्रमुख विशेषज्ञों की एक टीम है, जिनके पास अमेरिका में अदालतों के सामने सबूतों का विश्लेषण करने, पेश करने और गवाही देने का लंबा अनुभव है।
2018 का बताया जा रहा है ऑडियो : इस फर्म ने अपनी रिपोर्ट में इस ऑडियो फाइल की सत्यता की पुष्टि की है। इसका मतलब यह है कि इस फाइल के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है। हालांकि, आवाज की सत्यता को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। इस रिकॉर्डिंग को 25 जुलाई, 2018 के आम चुनाव से ठीक पहले का बताया जा रहा है। उस समय नवाज शरीफ के खिलाफ जवाबदेही अदालत में सुनवाई चल रही थी।
नवाज शरीफ को जेल में डालने की बात करते सुने गए चीफ जस्टिस : ऑडियो में पूर्व चीफ जस्टिस साकिब निसार अपने किसी मातहत को निर्देश देते सुने जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मियां साहिब (नवाज शरीफ) और उनकी बेटी (मरियम नवाज) को सजा दी जानी चाहिए, भले ही यह अनुचित हो। “यह उचित है या नहीं, यह करना होगा।” “योग्यता की परवाह किए बिना, हमें यह करना होगा।…और यहां तक कि उनकी बेटी के लिए भी।”
बेटी की सजा पर बोले- इसे रहने दें : जब उस व्यक्ति ने विरोध किया कि बेटी के खिलाफ सजा नहीं दी जा सकती, तो मुख्य न्यायाधीश निसार ने जवाब दिया कि आप बिल्कुल सही हैं। मैंने “दोस्तों” से बात की कि इस बारे में कुछ किया जाए लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने आगे कहा, “न्यायपालिका की कोई स्वतंत्रता नहीं रहेगी, इसलिए रहने दें।”
पूर्व चीफ जस्टिस साकिब निसार ने किया इनकार : फैक्ट फोकस से बात करते हुए पूर्व जस्टिस साकिब निसार ने कहा कि नवाज शरीफ या उनकी बेटी के खिलाफ फैसला सुनाने का आदेश देने के लिए उन्होंने जवाबदेही अदालत के किसी जज से कभी संपर्क नहीं किया। साकिब निसार ने सवाल करते हुए कहा कि “मैं ऐसा क्यों करूंगा, मुझे मियां नवाज शरीफ से कोई शिकायत नहीं है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना या आईएसआई की ओर से किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया या इस मामले में उन पर दबाव नहीं डाला

Related posts

मारे गए 300 आतंकी! ‘पंजशीर के शेरों’ ने घात लगाकर किया हमला, कब्जे में कई तालिबानी

Pradesh Samwad Team

मैं 70 गौरवशाली वर्ष पूरे करने वाली हमारी विशेष मित्रता की जड़ें खोज रहा हूं : जापान में बोले पीएम मोदी

Pradesh Samwad Team

बच्चों के लिए Covaxin की सिफारिश तो ठीक, पर विशेषज्ञों को एक आशंका अब भी है

Pradesh Samwad Team