24.7 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक की हत्या के मामले में 6 को मौत की सजा


पाकिस्तान में भीड़ द्वारा श्रीलंकाई नागरिक की पीटने के बाद जला देने के मामले में छह लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक आतंकवाद रोधी अदालत ने सोमवार को कथित ईशनिंदा को लेकर एक श्रीलंकाई नागरिक को पीट-पीट कर मार डालने के मामले में छह व्यक्तियों को मौत और सात अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई है। आतंकवाद रोधी अदालत, लाहौर ने साथ ही शेष 67 अन्य संदिग्धों को दो-दो साल की सजा सुनाई।
लाहौर में उच्च सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल के अंदर बंद कमरे में दिन-प्रतिदिन के आधार पर सुनवाई करने वाली न्यायाधीश नताशा नसीम ने संदिग्धों की उपस्थिति में यह फैसला सुनाया। न्यायाधीश ने हालांकि, नौ किशोर संदिग्धों के बारे में फैसला नहीं सुनाया जिनके खिलाफ सुनवाई अभी पूरी होनी बाकी है। कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के समर्थकों सहित 800 से अधिक लोगों की भीड़ ने प्रांतीय राजधानी लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर सियालकोट में एक कपड़ा कारखाने पर हमला किया था।
ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने की थी हत्या : भीड़ ने कारखाने के 47 वर्षीय महाप्रबंधक प्रियंता कुमारा को ईशनिंदा के आरोप में कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला था और उसका शव जला दिया था। इस घटना को लेकर, पूरे पाकिस्तान में नेताओं, विद्वानों और नागरिक समाज के सदस्यों की ओर से व्यापक आक्रोश जताया गया था और इसकी निंदा की गई थी। साथ ही अपराधियों को जल्द सजा दिए जाने की मांग भी की गई थी।
पुलिस ने कई संदिग्धों को किया था गिरफ्तार : पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने इस मामले में 12 मार्च को 89 लोगों को आरोपित किया था। पुलिस द्वारा दाखिल चालान के अनुसार आरोपियों में से 80 लोग बालिग और नौ लोग नाबालिग थे। इस मामले में कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना की पूरे पाकिस्तान में कड़ी निंदा हुई थी और अपराधियों को जल्द से जल्द दंडित किए जाने की मांग उठी थी।

Related posts

जबरन शादी के डर से घर छोड़ने को मजबूर अफगान महिलाएं, तालिबान का क्रूर चेहरा बेनकाब

Pradesh Samwad Team

दक्षिण चीन सागर में रहस्यमयी वस्तु से टकराई अमेरिकी परमाणु पनडुब्‍बी, 11 नौसैनिक घायल

Pradesh Samwad Team

हांगकांग में Apple डेली के बाद एक और मीडिया कंपनी स्टैंड न्यूज भी बंद

Pradesh Samwad Team