17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 के पूल ‘A’ का पहला मैच नर्मदापुरम विरुद्ध जबलपुर सम्भाग के मध्य होलकर स्टेडियमके शुरू हुआ। टॉस जीतकर कर नर्मदापुरम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जबलपुर सभाग ने दिन का खेल खत्म होने पर 07 विकेट पर 346 रन बनाए । निखिल सिंह ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 125 रनों की शतकीय पारी में 200 गेंदों में 07 चौके लगाए, वंदित जोशी ने 56 रन , शांतनू राजपूत ने 51 रन तथा अराध्य यादव ने 46 रन बनाए। अजय मिश्रा 15 व पारूल मंडल 10रन बनाकर खेल रहे है । नर्मदापुरम से अनुराग मालवीय व‌ अमरजीत सिंह ने 2-2 तथा एक विकेट निखिल राजपूत ने लिया। वही एक अन्य मैच में सागर और चम्बल सभाग के मैच के चंबल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर संभाग ने खेल खत्म होने तक पहली पारी में 9 विकेट खोकर 300 रन बना लिए थे। वहीं इंदौर और शहडोल के मध्य कहले गए मैच में इंदौर ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए शहडोल संभाग की टीम 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी । इंदौर ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 22 रन बना लिए है। वही ग्वालियर में उज्जैन और ग्वालियर के मध्य खेले जा रहे पुल c के पहले में ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले वल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और पहले दिन का खेल होने तक 6 विकेट खोकर 325 रन बना लिए थे।

Related posts

माइकल ब्रेसवेल ने शतक लगाकर दिलाई कीवियों को आयरलैंड पर जीत

Pradesh Samwad Team

ENG v IND 2nd Day : बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत स्कोर 125/4

Pradesh Samwad Team

पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता मास्टर्स ग्रुप में मयंक सीनियर्स ने अलीशा सीनियर्स को जबकि ओपन वर्ग में बी एम सी सी ने आर सी सी को हराया सुमित तनेजा और जय देवनानी के नाबाद शतक

Pradesh Samwad Team