13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

पति-पत्नी के रिश्ते में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि पति-पत्नी के रिश्ते में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। अगर थोड़ी भी चूक होती है, तो बात बिगड़ने लगती है। शादी के बाद दोनों ही पार्टनर को खुद को थोड़ा बदलना होता है, तभी जाकर उनके बीच एक कम्फर्ट भरा माहौल बन पाता है। लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज हो, साथ रहने पर ऐसी बहुत ही बातें होती हैं, जिन्हें पार्टनर्स बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।
खासतौर से लड़के, जिन्हें बैचलर लाइफ में बिल्कुल अलग तरह से रहने की आदत होती है, ऐसे में जब वह मैरिड लाइफ में एंट्री करते हैं, तो उनकी कई आदतें पत्नियों को परेशान कर सकती हैं। जिसका असर आपके न्यूली मैरिड रिलेशनशिप पर भी पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें महिलाएं बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं। आपको इन्हें वक्त रहते झट से सुधार लेने की जरूरत है। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)
​सेल्फ ऑब्सेस्ड होना : दूसरो के प्रति उदार होने के लिए आपका खुद से प्यार करना बेहद जरूरी है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं कि हर वक्त खुद के बारे में सोचते रहें। कई बार पुरुष अपने बारे में इतना ज्यादा सोचने लगते हैं कि वे अपनी पत्नी की इच्छा के बारे में भूल जाते हैं। हमेशा खुद को पहले रखना और अपने बारे में सोचना आपको स्वार्थी बनाता है, जो आपके शादीशुदा जीवन में खलल पैदा कर सकता है। आपको यह समझना होगा कि हर पत्नी चाहती है कि आप उनके लिए वक्त निकालें और वह क्या चाहती है इसे समझें। ऐसे में पत्नी का प्यार पाने के लिए अपनी इस आदत को जल्द से जल्द बदल डालें।
​दूसरी आरतों से फ्लर्ट करना : शादी के बाद भी अगर आप दूसरी महिलाओं के तरफ आकर्षित होते हैं और उनके साथ फ्लर्ट करने से बाज नहीं आते, तो आपकी यह हरकत पत्नी को तकलीफ पहुंचा सकती है। कोई भी पत्नी अपने पति को पराई स्त्री के साथ नजदीकियां बढ़ते नहीं देख सकती और ऐसा करके आप उन्हें चीट करने की कोशिश करते हैं। आपके लगातार फ्लर्टिंग वाले नेचर से परेशान होकर आपकी पत्नी के मन में न सिर्फ रिस्पेक्ट में कमी आ जाती है बल्कि रिश्ते में भी खटास बढ़ने लगती है। भलाई इसी में है कि आप वक्त रहते सुधर जाएं।
​झूठ बोलना करें बंद : पति-पत्नी वो होते हैं, जिनके बीच कुछ भी छिपा नहीं रहना चाहिए। ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी से बात-बात पर झूठ बोलते हैं और सोचते हैं कि उन्हें इसकी भनक नहीं लगती है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। झूठ के आधार पर बनाए गए रिश्ते ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाते हैं। अगर आपसे कभी कोई गलती होती है, तो आप अपनी पत्नी से माफी मांग लें बजाय इसके कि उसे छिपाकर झूठ का सहारा लें। जब आपकी पत्नी को सच्चाई पता चलती है, तो वह आप पर से भरोसा पूरी तरह से खो देती है और आपका रिश्ता भी खोखला होने लगता है।
टाइम न दे पाना : काम सबके लिए जरूरी होता है, लेकिन अगर आप इसके चक्कर में अपनी पत्नी को लगातार इग्नोर कर रहे हैं, तो यह आपको भारी पड़ सकता है। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना हर कपल के लिए जरूरी होता है। हालांकि कई बार बिजी शेड्यूल के कारण आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, मगर आपकी पत्नी इन सभी बातों को नोटिस करती रहती है।
जब लगातार ऐसा होने लगता है, तो आपके और उनके बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं, क्योंकि कोई भी पत्नी यह बर्दाश्त नहीं कर पाती है कि आप उन्हें अपना बिल्कुल भी वक्त नहीं देते। धीरे-धीरे उन्हें लगने लगता है कि आपको उनकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है।

Related posts

बाप और बेटी की जोड़ी ने रचा इतिहास, लड़ाकू विमान IAF में भरी एक साथ उड़ान, भारतीय वायु सेना में ऐसा करने वाली यह दोनों पहली बाप और बेटी की जोड़ी बनी हैं

Pradesh Samwad Team

रोजाना करें ये 5 सिंपल योगासन, कब्ज और तनाव से मिलेगी मुक्‍ति; फर्टिलिटी भी हो जाएगी बूस्ट

Pradesh Samwad Team

प्यार में धोखा खाई महिलाओं की वो 5 बातें, जो पुरुषों को जरूर जाननी चाहिए

Pradesh Samwad Team