15.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

न्यूजीलैंड का टेस्ट सीरीज जीतने का 89 साल पुराना सपना टूटा, साउथ अफ्रीका ने 198 रन से जीता दूसरा मैच

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 198 रन से हराकर दो टेस्ट की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. जीत के लिए मिले 426 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान कीवी टीम 227 रन पर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका ने विकेटकीपर कार्ल वेरेन के नाबाद 136 रन की बदौलत दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी नौ विकेट पर 354 रन पर घोषित करके न्यूजीलैंड को 425 रन का लक्ष्य दिया था. कगिसो रबाडा ने 34 गेंद में करियर की सर्वश्रेष्ठ 47 रन की पारी खेलकर वेरेन का अच्छा साथ दिया था. फिर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने एकजुट खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड के पहली बार सीरीज जीतने के सपने को तोड़ दिया. न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी.
न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 89 साल में 17 प्रयास में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन उसके बल्लेबाज आखिरी दिन का खेल पूरा नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड की टीम ने 1932 में सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेली थी. तब से अभी तक कीवी टीम कभी दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई. दोनों के बीच अभी तक 47 टेस्ट हुए हैं और इनमें से कीवी टीम केवल पांच टेस्ट जीत सका है. उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन 1961-62, 1963-64 और 2003-04 में रहा था जब टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी.
कॉन्वे ने किया संघर्ष : चौथे दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान टॉम लैथम (01) और विल यंग (0) सस्ते में लौट गए. दोनों को कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजकर स्कोर नौ रन पर दो विकेट किया. बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने हेनरी निकल्स (07) और डेरिल मिचेल (24) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड की मुसीबत बढ़ाई. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका में जन्मे डेवन कॉन्वे 60 रन बनाकर खेल रहे थे.
यानसन के आगे कीवी टीम ने टेके घुटने : कॉन्वे ने मैच के आखिरी दिन भी मुकाबला किया लेकिन 92 रन के स्कोर पर लुथो सिपाम्ला ने उन्हें आउट कर दिया. टॉम ब्लंडल ने 44 रन पारी खेली. फिर मार्को यानसन ने कमाल दिखाया और लगातार तीन विकेट लिए. उन्होंने ब्लंडल के बाद पहली पारी में शतक लगाने वाले कोलिन डी ग्रैंडहोम (18) और काइल जैमीसन (12) के विकेट लिए. इससे न्यूजीलैंड के मैच जीतने और ड्रॉ कराने की उम्मीदें धूमिल हो गई.
टिम साउदी (17) और नील वैगनर (10) ने कुछ संघर्ष किया और हार को चायकाल तक के लिए टाला. केशव महाराज ने मैट हेनरी (0) को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी का अंत कर दिया. प्रोटीयाज टीम के लिए रबाडा, यानसन और महाराज ने तीन-तीन विकेट लिए.
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में सरेल इरवी (108) के शतक के बूते 364 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने कोलिन डी ग्रैंडहोम (120) के दूसरे टेस्ट शतक के बूते 293 रन बनाए.

Related posts

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट सिस्टेक और ओरियंटल काॅलेज पहुंचे सेमी फाइनल में

Pradesh Samwad Team

विराट कोहली ने लगाया कैच का शतक, अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड

Pradesh Samwad Team

अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यायल ताइक्वांडो प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team