29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नेशनल रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम एवं द्वितीय सेलेक्शन ट्रायल (पिस्टल/रायफल)-2022
50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन ट्रायल-2 में अकादमी के अविनाश यादव मेन्स सीनियर में तीसरे तथा जूनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे

गोरागांव स्थित म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में 8 से 30 मार्च, 2022 तक नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) द्वारा प्रथम एवं द्वितीय रायफल एवं पिस्टल शूटिंग का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज द्वितीय ट्रायल के 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सीनियर एवं जूनियर वर्ग में फायनल मुकाबले खेले गए। 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सीनियर मेन इवेन्ट में म.प्र. शूटिंग अकादमी के अविनाश यादव तीसरे स्थान पर रहे। आर्मी के चैन सिंह पहले तथा रेल्वें के स्वपनिल कुसाले दूसरे स्थान पर रहे। चैम्पियनशिप के अंतर्गत द्वितीय ट्रायल जूनियर मेन्स 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन इवेन्ट में अकादमी के शूटर अविनाश यादव ने दूसरा स्थान अर्जित किया। तमिलनाडू के अमर चक्रवर्ती ने पहला तथा पंजाब के सरताज सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अकादमी के शूटर याकूब सिद्दीकी 6वें स्थान पर रहे। चैम्पियनशिप के अंतर्गत 13 मार्च को ट्रायल-1 अंतर्गत 10 मीटर रायफल मेन तथा 50 मीटर रायफल प्रोन मेन में क्वालिफिकेशन मुकाबले प्रातः 8ः30 बजे से खेले जायेंगे। ट्रायल-1 के अंतर्गत 25 मीटर पिस्टल के प्रेसिजन स्टेज के मुकाबले भी प्रातः 8ः30 बजे से खेले जायेंगे।

Related posts

ए डब्ल्यू कनमडिकर ट्रॉफी अंडर 13 बॉयज फाइनल मुकाबले में चम्बल पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीता

Pradesh Samwad Team

रूट-बेयरस्टो ने दिलाई ऐतिहासिक जीत, एजबेस्टन में इंग्लैंड ने रचा इतिहास

Pradesh Samwad Team

इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team