28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नेशनल गेम 2022 गुजरात : 20 स्वर्ण 25 रजत और 21 कांस्य पदक सहित 66 पदकों के साथ 7वें स्थान के साथ मध्य प्रदेश का 36 वें राष्ट्रीय खेलों का सफर समाप्त
} 35वें नेशनल गेम्स के अपने ही प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाया मध्य प्रदेश
} 35वें नेशनल गेम मैं 91 पदकों के साथ छठवें स्थान पर था एमपी

स्पोर्ट्स एज भोपाल। सॉफ्ट टेनिस में जय मीणा और आध्या तिवारी की शानदार जुगलबंदी से मध्यप्रदेश के खाते में एक और स्वर्ण पदक आया। मध्यप्रदेश ने 66 पदकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंचकर गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेल का सफर खत्म किया। मंगलवार को खेले गए सॉफ्ट टेनिस के मिक्स डबल्स इवेंट में जय मीणा और आध्या तिवारी की जोड़ी ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया। राष्ट्रीय खेलों में आज वूशू के खिलाड़ियों ने 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीते। मध्यप्रदेश की वूशू खिलाड़ी नम्रता बत्रा ने 52 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल किया, वहीं पूर्वी सोनी ने चैन क्वान में रजत और साक्षी जाटव ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
मध्यप्रदेश की महिला हॉकी टीम ने भी 36वें राष्ट्रीय खेल में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया। मध्यप्रदेश ने झारखंड को 5-2 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया वही मध्यप्रदेश की सपना पाल ने योगासन ट्रेडिशनल इवेंट में कांस्य पदक पर कब्जा किया।क़याकिंग में K-1 200 मीटर में नितिन वर्मा ने भी आज कांस्य पदक जीता है

Related posts

ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
टैगोर टी-10 दिन के पहले मैच में मास्टर इलेवेंन के मनोज मनवानी, दूसरे मैच में टैगोर क्लब के उस्मान अली, तीसरे मैच में ओपस बज क्लब भोपाल के आदित्य सिंह और चौथे मैच में भोपाल क्रॉसफिट के संजोग बने मैन ऑफ द मैच, 14 मार्च को तीन क्वार्टर फाइनल मैच, 15 मार्च को एक क्वार्टर फाइनल और 2 सेमी फाइनल मैच खेला जाएगा

Pradesh Samwad Team

नेशनल ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में मेजबान मप्र ओवरआल चैंपियन बना

Pradesh Samwad Team

राजपति मिश्रा स्मृति ऑल इंडिया ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट-2022 : गोल्डन ईगल क्लब की पेलिकन्स क्लब पर आसान जीत ओपन टूर्नामेंट में 14 वर्ष के खिलाड़ी रोनक वाघेला का रोमांचक प्रदर्शन

Pradesh Samwad Team