29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नीशम और मिचेल ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत, फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड


न्यूजीलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। इस जीत के साथ ही उसने वनडे वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में बाउंड्री काउंट के आधार पर मिली हार का बदला भी ले लिया है। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 166 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 167 रन बनाते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच के हीरो रहे डेरिल मिचेल (47 गेदों में नाबाद 72), डेवॉन कॉन्वे (46 रन) और जिमी नीशम (11 गेंदों में 27 रन), जिन्होंने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली।
न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय दो विकेट पर 13 रन था लेकिन मिचेल ने 47 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। उन्होंने डेवोन कॉन्वे (38 गेंदों पर 46 रन, पांच चौके, छक्का) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। जेम्स नीशम ने 11 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 27 रन की तूफानी पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इससे पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए गए इंग्लैंड ने चार विकेट पर 166 रन बनाए थे। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोस बटलर 24 गेंदों पर 29 रन ही बना पाए लेकिन मोईन (37 गेंदों पर नाबाद 51 रन, तीन चौके, दो छक्के) और डाविड मलान (30 गेंदों पर 41 रन, चार चौके, एक छक्का) ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर मध्यक्रम में अहम भूमिका निभायी। न्यूजीलैंड फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। क्रिस वोक्स (36 रन देकर दो) ने अपने पहले दो ओवरों में खतरनाक मार्टिन गुप्टिल (चार) और विश्वसनीय केन विलियमसन (पांच) को आउट करके इंग्लैंड को स्वप्निल शुरुआत दिलायी। गुप्टिल की टाइमिंग सही नहीं थी तो विलियमसन ने लगातार खाली गेंदों के दबाव में स्कूप करने के प्रयास में अपना विकेट इनाम में दिया। न्यूजीलैंड का स्कोर पावरप्ले तक था दो विकेट पर 36 रन।
मिचेल और कॉन्वे ने इसके बाद स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया। पारी का पहला छक्का कॉन्वे ने 11वें ओवर में मार्क वुड पर लगाया, तो मिचेल ने राशिद की गेंद लांग ऑफ पर छह रन के लिए भेजी। लेकिन कामचलाऊ स्पिनर लिविंगस्टोन (22 रन देकर दो) ने बीच के ओवरों में गजब की भूमिका निभायी। उन्होंने कॉन्वे को छकाकर उन्हें स्टंप आउट कराया और फिर नए बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (दो) को गेंद हवा में लहराने के लिए मजबूर किया।
न्यूजीलैंड को आखिरी चार ओवर में 57 रन चाहिए थे ऐसे में 17वें ओवर में क्रिस जोर्डन ने 23 रन लुटाए। इसमें नीशम के दो छक्के शामिल हैं। इनमें से दूसरे छक्के को जॉनी बेयरस्टॉ ने बड़ी खूबसूरती से कैच में बदल दिया था लेकिन वह सीमा रेखा पार कर गए। आदिल राशिद को 18वां ओवर सौंपना मुश्किल फैसला था। नीशम के बाद मिचेल ने भी इस ओवर में छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। नीशम इस ओवर की आखिरी गेंद पर कैच दे बैठे। मिचेल ने हालांकि वोक्स के अगले ओवर में लगातार दो छक्के और विजयी चौका जड़कर जीत औपचारिकता बना दी थी।
इससे पहले जेेसन रॉय चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे थे और उनकी अनुपस्थिति में बटलर के साथ पारी का आगाज करने वाले बेयरस्टॉ (17 गेंदों पर 13 रन) छठे ओवर में आउट होने से पहले केवल एक विश्वसनीय शॉट लगा पाए थे। बटलर के दो दर्शनीय चौकों और पांच अतिरिक्त रन की मदद से इंग्लैंड ने बोल्ट के पारी के चौथे ओवर में 16 रन बटोरे थे लेकिन एडम मिल्न (31 रन देकर एक) ने गेंद थामते ही बेयरस्टॉ को पवेलियन भेज दिया। विलियमसन ने बेयरस्टॉ के कवर ड्राइव डाइव लगाकर बड़ी खूबसूरती से कैच में बदला।
इंग्लैंड पावरप्ले में 40 रन तक ही पहुंच पाया। विलियमसन ने इसके तुरंत बाद दोनों छोर से स्पिन आक्रमण लगा दिया। इसका उन्हें तब फायदा मिला जब लेग स्पिनर ईश सोढ़ी (32 रन देकर एक) ने बटलर को पगबाधा आउट करके न्यूजीलैंड को बड़ी सफलता दिलायी। बटलर रिवर्स स्वीप से चूक गए थे और उन्होंने साथ में एक रिव्यू भी गंवा दिया। मलान की टाइमिंग गजब थी और उनका प्रिय शॉट कवर ड्राइव उससे भी अधिक आकर्षक, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में भी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की छूट नहीं दी।
दूसरे छोर पर मोईन अली संघर्ष कर रहे थे और ऐसे में रन गति तेज करने की दरकार थी। मलान ने टिम साउदी (24 रन देकर एक) पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद बल्ले का किनारा लेकिर विकेटकीपर कॉन्वे के दस्तानों में समा गयी। विलियमसन ने डेथ ओवरों में सोढ़ी को गेंद सौंपने का जुआ खेला। मोईन ने उनकी एक गेंद को हॉफ वॉली पर लेकर 92 मीटर लंबा छक्का लगाया और मिल्न की शार्ट पिच गेंद को मिडविकेट पर छह रन के लिए भेजा। इस ओवर में लियाम लिविंगटोन (10 गेंदों पर 17 रन) ने भी गगनदायी छक्का लगाया। जेम्स नीशम ने लिविंगस्टोन को आउट किया लेकिन मोईन उन पर चौका लगाकर टी20 विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे।

Related posts

27वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
अंशुल और सिद्धांत के दम से एमपी03 डॉट इन फइानल में

Pradesh Samwad Team

अरविन्द छतरसाल स्टेडियम ने जीता परसराम जी दंगल का ख़िताब और 31 हजार का इनाम

Pradesh Samwad Team

नवगठित भोपाल संभाग क्रिकेट समिति का भव्य स्वागत एक भव्य समारोह

Pradesh Samwad Team