27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नर्मदापुरम संभाग : स्वर्गीय सरला मिश्रा स्मृति नर्मदा ट्राफी दो दिवसीय इंटर क्लब प्रतियोगिता

नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन नर्मदापुरम के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है स्वर्गीय सरला मिश्रा स्मृति नर्मदा ट्रॉफी दो दिवसीय इंटर क्लब प्रतियोगिता का पहला मैच नर्मदा क्रिकेट एकेडमी नर्मदा पुरम और सिंसियर क्लब इटारसी मध्य खेला जा रहा है
नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसिक सचिव श्री प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि एमपीसीए ग्राउंड पर खेली जा रही स्वर्गीय सरला मिश्रा स्मृति नर्मदा ट्राफी दो दिवसीय इंटर क्लब प्रतियोगिता का पहला मैच आज नर्मदा क्रिकेट एकेडमी नर्मदापुरम और सिंसियर क्लब इटारसी के मध्य खेला जा रहा है मैं शमशेर क्लब इटारसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रनों पर ऑल आउट हुई टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गोलू ने सर्वाधिक 52रन नॉट आउट कुलदीप रघुवंशी46 रन एवं जितेंद्र 41 रन का योगदान दिया नर्मदा क्रिकेट एकेडमी नर्मदा पुरम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विधान दुबे ने 5 विकेट करण यादव 2 विकेट का योगदान दिया इसके पश्चात नर्मदा पुरम ने पहले नहीं मैं बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक बिना किसी विकेट खोए 141 रन बना लिए हैं टीम के बल्लेबाज पुष्पेंद्र ठाकुर एवं प्रवीण यादव दोनों अर्धशतक बनाकर नाबाद खेल रहे हैं मैच के दूसरे दिन का खेल कल सुबह 7:00 बजे से खेला जाएगा
नेट से पूर्व प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर आज के मुख्य अतिथि नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन चेयरमैन श्री रोहित फौजदार एवं मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जूनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य श्री अनुराग मिश्रा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया इस अवसर पर श्री राजेश तिवारी श्री दिलीप नामदेव श्री प्रदीप सिंह तोमर श्री के जी शर्मा श्री कुलभूषण मिश्रा श्री राजेश चौरे श्री मनोहर विलथरिया एनडीसीए कोच श्री नंदकिशोर यादव मैच के अंपायर श्री मनीष यादव श्री विष्णु प्रसाद बोरासी श्री चेतन राजपूत श्री शैलेंद्र सिंह पवार आकाश चौरे आदि समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रोहित फौजदार ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम स्वर्गीय सरला मिश्रा दीदी को नमन करते हुए सभी उपस्थित खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत करने की बात कही

Related posts

13 th पेलिकन अंडर 17 स्व. श्रीमती कादम्बरी वेंकटरमन क्रिकेट टूर्नामेंट रोमांचक मैच में सोनेट क्रिकेट क्लब की टीम ने पूसा यंगस्टर्स क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Pradesh Samwad Team

14 अक्टूबर 2022 टी टी नगर स्टेडियम में खेली जाएगी बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

सीडीएस बिपिन रावत फेथ इंटर-स्कूल कप

Pradesh Samwad Team