सीरियल गर्ल्स इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच बैतूल ने नर्मदा पुरम को पांच विकेट से पराजित किया नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि गुप्ता ग्राउंड पर खेली जा रही सीनियर गर्ल्स इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आज नर्मदा पुरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवर 174 बनाएं टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए माही ठाकुर ने सर्वाधिक 45 रन कथा वैष्णवी सिंह ने 28 रन का योगदान दिया बैतूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए पल्लवी यादव ने 3 क्रिकेट तथा कल्याणी यादव ने 2 विकेट का योगदान दिया इसके पश्चात 175 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए बैतूल की टीम में बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवरों में 4 विकेट खोकर 175 रन बनाए बैतूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कल्याणी यादव ने शानदार 77 रनों की पारी खेली नर्मदा पुरम की ओर से गेंदबाजी करते हुए वैष्णवी सिंह ने दो विकेट निधि तिवारी 1 विकेट तथा मारी ठाकुर ने 1 विकेट का योगदान दिया इस तरह बेतूल ने होशंगाबाद को 5 विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता पर कब्जा किया मैच के पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती माया नारोलिया एवं विशेष अतिथि के रुप में श्री रोहित फौजदार और मध्य प्रदेश सलेक्शन कमेटी के सदस्य श्री अनुराग मिश्रा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । जिसमें पहले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवानी संतोरे को दिया गया दूसरे मैच के प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार कल्याण यादव को दिया गया एवं फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कल्याण यादव को दिया गया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार कल्याण यादव को 123 रन एवं 6 विकेट लेने पर दिया गया। कार्यक्रम में श्री राजेश चौरे, श्री कुलभूषण मिश्रा, श्री मनोहर बिलथरिया, श्री दिलीप नामदेव ऊस्तिथ थे।