भोपाल 29 मार्च विभिन्न राज्यों के परिधानों में सजे युवा मंच पर जलवा बिखेर रहे थे तो वहीं मेहंदी की खुशबू से सराबोर हो रहा था कैरियर कॉलेज का प्रांगण मौका था कैरियर कॉलेज कैरियर कॉलेज ऑफ लॉ कैरियर स्कूल ऑफ नर्सिंग के वार्षिक उत्सव “उत्कर्ष 2K22” का जिसमें पारंपरिक परिधान नेल आर्ट सलाद डेकोरेशन, मॉकटेल, मेहंदी जैसी अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने अपने हुनर के परचम लहराए ! उत्सव का समापन डॉ भरत शरण सिंह चेयरमैन मध्य प्रदेश प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेटरी कमीशन के मुख्य अतिथि में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ! अतिथि का स्वागत कैरियर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के वाइस चेयरमैन श्री मनीष राजोरिया द्वारा पौधा भेंट कर किया गया! वही वार्षिक प्रतिवेदन बहुत ही सरल और सार्थक शब्दों में प्राचार्य डॉक्टर चरनजीत कौर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ! अतिथि डॉ भरत शरण सिंह ने अपने उद्बोधन में युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति और शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को साध कर अपनी मंजिल की और अगर बढ़ते हैं तो सफलता अवश्य मिलती है ! पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के साथ-साथ साहित्यिक ,सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों से जुड़े कार्यक्रमों में विजय रहे विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ! वही विश्वविद्यालय की प्रवीण सूची में महाविद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि प्रथम को11000 / द्वितीय 7500/ तृतीय 5000 / एवं चौथे और पांचवें स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को रू 2100 / की राशि प्रदान की गई !वही महाविद्यालय के बीएससी मैथ्स विषय के छात्र निलेश गुप्ता को विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडलिस्ट सूची में स्थान पाने पर कॉलेज अध्यक्ष श्री विष्णु राजोरिया द्वारा रू 11000 /की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई साथ ही मुख्य अतिथि ने विशेष रूप से निलेश गुप्ता की सराहना की सरहाना की ! अंत में आभार लॉ प्राचार्य डॉ जेपी व्यास द्वारा प्रस्तुत दिया गया! इस अवसर पर नसिग की प्राचार्य प्रोफेसर सोनी टोप्पो, ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप जैन सभी विभाग के विभागाध्यक्ष प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे!