17 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

देश को मिला मध्य प्रदेश में दूसरा प्राकृतित केनो सलालम ट्रेक नर्मदा नदी रेहटी जिला सिहोर नहलई घाट, में पहली बार आयोजित नेचरल वाइट वाटर केनो सलालम राष्ट्रीय प्रतियोगिता संम्पन्न प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी ओवर आॅल विनर व मध्य प्रदेश की टीम ओवर आॅल रनर रही

भारतीय कयाकिंग केनोइंग संघ व मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं केनोइंग संघ के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित 9वीं राष्ट्रीय केनो सलालम जूनियर सीनियर महिला/पुरूष प्रतियोगिता का आज दिनांक- 9 जनवरी 2022 को सफलता पूर्वक समापन हुआ।
तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक- 7 से 9 जनवरी 2022 तक नर्मदा नदी (नहलई) घाट, तह0 रेहटी जिला सिहोर में 9वीं राष्ट्रीय केनो सलालम जूनियर सीनियर महिला/पुरूष प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 16 राज्य व इकाईयो के लगभग 250 से अधिक चयनित खिलाड़ी व तकनीकी अधिका िभाग लेगें। प्रतियोगिता के दौरान कोरोना महामारी से संम्बन्धित शासन द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है, उसका कड़ाई से पालन कराया गया।
देश को मिला मध्य प्रदेश में दूसरा प्राकृतित केनो सलालम टैªक:- केनो सलालम नेचरल वाइट वाटर टैªक भारत में गिने चुने राज्यो में प्रतियोगिता स्थल है, मध्य प्रदेश के नर्मदा नदी शहस्त्रधारा महेश्वर जिला- खरगौन में विगत 06 वर्षो से केनो सलालम की राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही थी। इस तारतम्य में पध्य प्रदेश शासन जिला सिहोर प्रशासन, भारतीय कयाकिंग केनोइंग के तत्कालिक महासचिव श्री बलबीर सिंह कुशवाह तथा वर्तमान के महासचिव श्री प्रशांत कुशवाह व अन्य पदाधिकारी तथा मध्य प्रदेश कयाकिंग केनोइंग संघ के श्री एम.एस. तोमर, श्री मयंक ठाकुर, विशेष कर केनो सलालम के अंन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी व विशेषज्ञ कुलदीप सिंह कीर के अथक प्रयास से उक्त स्थल की खोज कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का निर्णय लिया गया जो आज दिनांक को संम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में देशभर आये तकनीकि अधिकार शांन्ती स्वरूप भारतीय सेना, कुलदीप सिंह कीर, आशीष निषाद, एस.एस.बी., सागर तोन्डे, सुजीत बाथम, महेन्द्र कीर, आकाश बाथम, मोहित इमोलिया, जगमोहन बाथम, मनीष इमोलिया, आदि पदाधिकारियो ने प्रतियोगिता संम्पन्न कराई।
नर्मदा नदी रेहटी जिला सिहोर नहलई घाट, के नये टैªक पर आयोजित नेचरल वाइट वाटर केनो सलालम राष्ट्रीय प्रतियोगिता संम्पन्नः- 9वीं राष्ट्रीय केनो सलालम प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री बलबीर सिंह कुशवाह पूर्व महासचिव भारतीय कयाकिंग केनोइंग संघ, श्री योगेन्द्र राठौर चेयर परशन भारतीय केनो पोलो तथा जिला सिहोर के प्रशासनिक अधिकारी व सरपंन्च उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी ओवर आॅल विनर व मध्य प्रदेश की टीम ओवर आॅल रनर रहीः- प्रतियोगिता के परिणाम संलग्न है।

Related posts

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सामने ‘बेस्ट कॉम्बिनेशन’ का सवाल

Pradesh Samwad Team

माँ तुझे प्रणाम योजना : प्रदेश की 200 लाड़ली लक्ष्मियाँ 2 मई को जाएँगी बॉर्डर – खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया

Pradesh Samwad Team

वे आखिरी चार ओवर जब कोलकाता ने लगभग गंवा ही दिया था जीता हुआ मैच, हर ओवर में बढ़ रही थीं धड़कनें

Pradesh Samwad Team