13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

डॉ.शफकत मोहम्मद खान अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता : इंदौर संभाग भोपाल संभाग को हरा बना चेम्पियन भोपाल के प्रारब्ध (108 रन और 3 विकेट) और इंदौर के माधव तिवारी (107 रन और 2 विकेट) का शानदार प्रदर्शन

एमपीसीए और बीडीसीए भोपाल के तत्वाधान में भोपाल में खेली जा रही डॉ. शफकत मो. खान अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खिताबी मुकाबला इंदौर संभाग और भोपाल संभाग के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबले में इंदौर संभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 310 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंदौर संभाग की तरफ से कप्तान माधव तिवारी ने शानदार शतक 107 रन , अभिषेक यादव के 60 और रणवीर चंदेल ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली। भोपाल संभाग की तरफ से प्रारब्ध मिश्रा ने 3, उज्जवल पालीवाल ने 2 और मयंक अवस्थी ने 1 विकेट लिया।
जबाबी पारी खेलने उतरी भोपाल संभाग की पारी की शुरुआत अच्छी नही रही । 2 विकेट जल्द गिर जाने के बाद ओजस्व यादव और प्रारब्ध मिश्रा की साझेदारी की बदौलत टीम एक अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही थी तभी ओजस्व यादव को अनुराग ने आउट कर दिया उसके बाद विकास शर्मा के शानदार अर्धशतक 77 रन और प्रारब्ध मिश्रा के शानदार शतक 108 की पारी भी भोपाल को जीता नही सकी और पूरी टीम 273 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इंदौर संभाग की तरफ से विशाल यादव और अनुराग सोनकर ने 3 3 और कप्तान माधव तिवारी ने 2 विकेट लिए। इंदौर संभाग के कप्तान माधव तिवारी को दोहरे प्रदर्शन (107 रन और 2 विकेट) के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें एमपीसीए के सचिव श्री संजीव राव और बीडीसीए के अध्यक्ष श्री ध्रुवनारायण सिंह ने पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप मैं श्रीमती सीमा शफ़कत मोहम्मद खान, अमिताभ विजयवर्गीय , करण सिंह शेखावत ,पंकज पांडे ,देवाशीश निलोसे ,अनुराग मिश्रा ,हमीद उल्लाह खान ‘मामू’ और श्री रजत मोहन वर्मा सचिव भोपाल संभाग क्रिकेट संघ उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य विजय सिंह सह सचिव भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने किया। आज फ़ाइनल मैच और पुरस्कार वितरण मैं भोपाल के वरिष्ठ क्रिकेटर व दर्शक उपस्थित थे ।

Related posts

27वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022

Pradesh Samwad Team

हरमनप्रीत के दो गोल से भारत ने पाकिस्तान को हराया, एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में जगह लगभग पक्की

Pradesh Samwad Team

स्वयं से बात करें, खुद को मोटिवेट करें और अन्तर्राट्रीय मेडल को लक्ष्य बनाएँ : खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया

Pradesh Samwad Team