15.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

डॉ.शफकत मोहम्मद खान अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल, नर्मदापुरम और ग्वालियर ने अपने अपने मैच जीते

आज से भोपाल में शुरू हुई डॉ. शफकत मो. खान अंडर 18 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में आज भोपाल ने सागर को 10 विकेट से हरा दिया। सागर ने पहले बलेबाजी करते हुए 37.5 ओवर 10 विकेट खोकर 102 रन बनाए। भोपाल संभाग के मयंक अवस्थी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए।103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल संभाग की टीम ने कप्तान मीत त्रिपाठी के 68 और प्रियांशु प्राण के नाबाद 30 रनों की बदौलत18.4 ओवर में 104 रन बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। मयंक अवस्थी को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
वही भोपाल में आज का दूसरा मुकाबला नर्मदापुरम संभाग और रीवा संभाग के मध्य खेला गया जिसमें नर्मदा पुरम संभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरो में 10 विकेट खोकर 235 रन बनाए। नर्मदापुरम टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए माधव शर्मा ने सर्वाधिक 63 रन निखिल राजपूत ने 45 रन एवं विक्रम सेंगर 34 ने रन नाबाद की पारी खेली। इसके पश्चात रीवा संभाग ने नर्मदापुरम संभाग के 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नर्मदा पुरम की शानदार गेंदबाजी के आगे 162 रनों पर ऑल आउट हो गई ।
नर्मदा पुरम टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए पुलकित गिरी 2 विकेट करण यादव 2 विकेट निखिल राजपूत 2 विकेट माधव शर्मा 2 विकेट का योगदान दिया इस तरह नर्मदा पुरम संभाग ने रीवा संभाग को 63 रनों से पराजित किया। नर्मदा पुरम संभाग के खिलाड़ी माधव शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन 63 रन और 2 विकेट के आधार पर मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टीम का अगला मैच सागर संभाग से कल खेला जाएगा। वही भोपाल का अगला मुकाबला रीवा से होगा।
जबलपुर और ग्वालियर मैच जबलपुर में आज एस.एम.खान अंतर सम्भागीय एक दिवसीय बालक अंडर 18 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जबलपुर और ग्वालियर के मध्य मैच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जबलपुर संभाग की टीम 41.2 ओवरों में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जबलपुर सम्भाग से चिराग राजपूत ने 30 रन, आरव शर्मा ने 28 रन अचिंत ठाकुर ने 18 रन तथा सागर यादव 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्वालियर संभाग से मयूर पाटिल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9.2 ओवरों में 15 रन देकर 05 विकेट तथा ऋषि मिंजलानी ने 02 विकेट लिए। जवाब में 116 रनों के लक्ष्य को ग्वालियर संभाग ने 22.5 ओवरों में 03 विकेट गंवा कर बना लिए, 40 रनों पर 03 विकेट गंवाने के बाद अभिअग्निहोत्री के नाबाद 60 रन तथा रूद्रप्रताप के नाबाद 30 रन ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े, जबलपुर सम्भाग से कार्तिक भूरा ने 02 तथा अलंकृत सिंग ने 01 विकेट लिया। मयूर पाटिल को शानदार गेंदबाजी (15 रन देकर 5 विकेट ) के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया। कल ग्वालियर संभाग विरुद्ध शहडोल संभाग के मध्य मैच खेला जाएगा।

Related posts

रोरी बर्न्स और मार्क वुड ने की बॉल टेंपरिंग? वीडियो हो रहा वायरल, आकाश चोपड़ा और सहवाग ने उठाए सवाल

Pradesh Samwad Team

अब 34 साल बाद फिर खुलेंगे पन्ने, अनजाने में हो गई थी सिद्धू से हत्या, 1000 रुपया जुर्माना देकर छूटे थे

Pradesh Samwad Team

विराट कोहली ने लगाया कैच का शतक, अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड

Pradesh Samwad Team