27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

डस्टिंग में निशाने साध रहे निशानेबाज

64वीं राष्ट्रीय 50 मीटर रायफल शूटिंग चैंपियनशिप 25 से



  • मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी की बिशनखेड़ी स्थित शूटिंग रेंज में 25 नवंबर से 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए गुरुवार से निशानेबाजों ने डस्टिंग (रेंज की टेस्टिंग) शुरू कर दी है। इस दौरान खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया और खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
    चैंपियनशिप का आयोजन खेल विभाग और नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। विभाग ने चैंपियनशिप की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस चैंपियनशिप में देशभर के 4000 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। चैंपियनशिप को देखते हुए बुुधवार को खिलाडिय़ों ने रेंज टेस्टिंग के तहत निशाने साधकर पूर्वाभ्यास भी किया। चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए खिलाडिय़ों का आगमन शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है।
    खिलाडिय़ों को मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं: खेलमंत्री
    खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया चैंपियनशिप की तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि एनआरएआई ने मप्र शूटिंग अकादमी को मेजबानी दी है। हम इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करेंगे। यहां किसी भी खिलाड़ी को कोई कमी नहीं आएगी।
    अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं
    यह शूटिंग अकादमी पूर्णत: वातानुकूलित है तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता को दृष्टिगत रखते हुए डोप टेस्ट रूम, मेडिकल रूम, प्लेयर्स लॉबी, कांफ्रेंस रूम, जिम हॉल व अत्याधुनिक डॉयनिंग हॉल व किचन का निर्माण किया गया है। नई बिल्डिंग पूर्णत: ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है, जिसमें वाटर रिचार्ज, लेण्ड स्केपिंग व पौधरोपण पर्याप्त मात्रा में किये गए है।
    37 एकड़ में फैली अकादमी
    शूटिंग खेल को प्रोत्साहन देने हेतु वर्ष-2015 में शूटिंग रेंज के विस्तार का निर्णय लिया गया। मप्र राज्य शूटिंग अकादमी गोरा गांव भोपाल में 37.16 एकड़ भूमि पर स्थापित की गई है। इस अकादमी में 50 मीटर शूटिंग रेंज और ट्रेप एंड स्कीट की तीन रेंज निर्मित की गई है। 50 मीटर रेंज में 50 लेन बनाई गई है। यह विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज है और इसे हाई परफार्मेंस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। राष्ट्रीय रायफ़ल प्रतियोगिता 50 तथा 10 मीटर रेंज पर आयोजित होगी प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में है।

Related posts

कॉर्पाेरेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप

Pradesh Samwad Team

साद अंसारी वन डे क्रिकेट प्रतियोगिता : लो स्कोरिंग मुक़ब्ले मे एल बी एस ने उड़ान क्लब को तीन विकिट से हराकर अपने ग्रुप का दुसरा लीग मुक़ब्ला जीता।

Pradesh Samwad Team

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी अहमदाबाद और कोलकाता को: बीसीसीआई

Pradesh Samwad Team