17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

टेलिकॉम यूजर्स की बल्ले-बल्ले; अब 28 दिन नहीं पूरे 30 दिन की मिलेगी वैधता! TRAI ने जारी किया आदेश


टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आज एक ऐसा फैसला सुनाया है जो टेलिकॉम यूजर्स के लिए किसी बड़ी खबर से कम नहीं है। TRAI ने हाल ही में टेलिकॉम टैरिफ को लेकर कहा है कि टेलिकॉम कंपनियों को अब ऐसे रिचार्ज प्लान पेश करने होंगे जिनकी वैधता 30 दिन की हो न कि 28 दिनों की। साथ ही इस आदेश में कहा गया है कि 30 दिनों की वैधता वाले प्लान के लिए नोटिफिकेशन जारी करनी होगी और वो भी 60 दिनों के भीतर।
TRAI का कहना है कि कंपनियों को कम से कम एक ऐसा प्लान जरूर अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहिए जिसमें 28 की जगह 30 दिन की वैधता हो। फिर चाहते वो कोई स्पेशल टैरिफ वाउचर हो या फिर कॉम्बो वाउचर। साथ ही ऐसा प्रावधान होना चाहिए जिससे वो इन प्लान्स का अगर यूजर दोबारा रिचार्ज कराना चाहें तो मौजूदा प्लान की ही तारीख से करा पाए।
टेलिकॉम यूजर्स के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं: अगर ऐसा होता है तो यह यूजर्स के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले काफी समय से यूजर्स इस बात को लेकर शिकायत दर्ज कर रहे थए कि टेलिकॉम कंपिनयां उन्हें 30 नहीं बल्कि 28 दिन की वैधता देती हैं। ग्राहकों की मानें तो हर माह 2 दिन की कटौती कर टेलिकॉम कंपनियां एक साल में तकरीबन 28 से 29 दिन की बचत करती हैं। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों को हर साल 12 की जगह 13 रिचार्ज कराने होते हैं। वहीं, अगर कोई तीन महीनों का रिचार्ज कराता है तो उसे 90 दिनों की वैधता मिलने की बजाय मभ 84 दिन की ही वैधता मिलती है। वहीं, दो महीनों का रिचार्ज कराने वालों को 60 दिन की जगह 54 या 56 दिनों की वैधता मिलती है।

Related posts

‘यूक्रेन पर रूस किसी भी दिन हमला कर सकता है’, अमेरिका की चिंता, दूसरी बार चेतावनी

Pradesh Samwad Team

कराची की झुग्गी बस्ती में लगी भयानक आग, जलकर खाक हुईं 100 झोंपड़ियां

Pradesh Samwad Team

दक्षिण अफ्रीका की पंडित ने भगवान विष्णु पर लिखी किताब

Pradesh Samwad Team