13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जे डी सी ए ने रणजी फाइनल जीतने पर मनाया जश्न

यह ऐतिहासिक ऐतिहासिक पल जो मध्य प्रदेश के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा जिसमें मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की रणजी टीम में एक इतिहास रचा है जोकि मुंबई टीम जो कि 41 वर्षों से विजय होने का गौरव प्राप्त किया है उस को हराकर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय होने का गौरव प्राप्त किया जो कि इस टीम में ऐसे कोई भी धुरंधर प्लेयर नहीं थे मगर जिस प्रकार से दो-तीन वर्षों में जो मध्य प्रदेश क्रिकेट की रूपरेखा बदली है और खिलाड़ियों के ऊपर जोवर किया है। आज मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम ने शक्तिशाली मुंबई टीम को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जबलपुर संभाग की क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉक्टर निशीथ पटेल व सचिव धर्मेंद्र पटेल व जीडीसीए मेंबर योगेश तिवारी महेंद्र तिवारी द्वारका मिश्रा राजेंद्र सिंह ठाकुर अनिल शर्मा विक्रम जनसारी विद्यापति श्रीवास्तव नितिन पांडे पवन सिंधिया क्रिस्टोफर नरूला संजय श्रीवास्तव अरशद खान किशोर बैंड त्रिलोक नायडू अभिषेक तांबे विनय सिंह मनीष भल्ला मेघा जैन भावना श्रीवास्तव तरंग जा गोमती गुप्ता नीलिमा प्रांजली दुबे इन सभी ने जबलपुर संभाग की तरफ से मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को और रणजी टीम को और चयन समिति को और उनके साथ जितना भी स्टाफ काम कर रहा है उनको बधाई दी।

Related posts

भेल अंतर विभागीय प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

देश को मिला मध्य प्रदेश में दूसरा प्राकृतित केनो सलालम ट्रेक नर्मदा नदी रेहटी जिला सिहोर नहलई घाट, में पहली बार आयोजित नेचरल वाइट वाटर केनो सलालम राष्ट्रीय प्रतियोगिता संम्पन्न प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी ओवर आॅल विनर व मध्य प्रदेश की टीम ओवर आॅल रनर रही

Pradesh Samwad Team

जबलपुर सम्भाग : अंतर जिला ‘U’-18 वर्षीय बालक वर्ग एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team