28.1 C
Madhya Pradesh
October 18, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर सम्भागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला ‌बालक वर्ग ‘U’, 23 वर्षीय दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता- 2022-23

जबलपुर सम्भागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला ‌बालक वर्ग ‘U’ ,23 वर्षीय दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता- 2022-23 में जे डी सी‌ ए सचिव धर्मेश पटेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में दिनांक- 14 से 16/02/20622 16-13/02/2022 (तीन दिवसीय) से जबलपुर विरुद्ध छिंदवाड़ा जिले के मध्य खेले जा रहे फाइनल मैच में दूसरे दिन छिंदवाड़ा जिले ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवा कर 55.03 ओवरों में 194 रन बनाए तथा जबलपुर ने पहली पारी में 109 रनों की बढ़त हासिल की छिंदवाड़ा जिले से शांतनू राजपूत ने 88 रनों की पारी में 14 चौके लगाए, मंगेश यादव ने 23 (3×4)(1×6) रन बनाए, जबलपुर जिले से अमित राजपूत ने घातक गेंदबाजी करते हुए 06 विकेट लिए, अभिषेक बोमले 02 व पारूल मंडल तथा जयंत अवस्थी ने 1-1 विकेट लिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर जबलपुर जिले ने अपनी दूसरी पारी में 32 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 03 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं, जबलपुर जिला कुल 260 रनों आगे ह। अम्बर शर्मा 46(5×4)(1×6), ग़ौरव जनसारी 31 रन नाबाद बल्लेबाज निखिल सिंह 56(11×4) रन शुभांक पांडे/0 रन छिंदवाड़ा जिले से वंदित जोशी , पूरन पवार, अचिंत ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया। तीसरे दिन का खेल कर प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ होगा।

Related posts

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी एवं विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन के मध्य हुआ अनुबंध

Pradesh Samwad Team

मान. मंत्री जी की मंशा अनुसार संचालक खेल और युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ता जी की पहल पर दो दिवसीय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारियों की कार्यशाला कल

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी ने जीते आरजीपीवी नोडल बैडमिंटन के दोनों खिताब

Pradesh Samwad Team