जबलपुर संभाग, जबलपुर सम्भागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित बालक वर्ग ‘U’ ,23 वर्षीय तीन दिवसीय सलेक्शन क्रिकेट मैच 19 to 21/02/ 2022-23 में जे डी सी ए सचिव धर्मेश पटेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में तीसरे दिन जबलपुर ‘A’ ने 03 विकेट पर 80 रनों से आगे खेलते हुए सभी विकेट गंवा कर 235 रन बनाए, तथा 35 रनों का लक्ष्य जबलपुर ‘B’ को दिया। जबलपुर A’ से शांतनू राजपूत ने 71 रन, अराध्य यादव ने 57 रन वह संस्कार दुबे ने 25* रन बनाए, जबलपुर ‘B’ से अमित राजपूत ने 03 विकेट, अजय मिश्रा, आदित्य मिश्रा तथा कौशतुक तिवारी ने 2-2 विकेट लिए। मैच ड्रॉ रहा।